December 26, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दून पुलिस का स्पष्ट संदेश, नहीं पनपने देंगे देवभूमि में नशे का कारोबार* *27.55 ग्राम स्मैक तथा 270 ग्राम अवैध चरस के साथ 04 नशा तस्कर गिरफ्तार* *बरामद मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 04 लाख रुपये।

 

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* की परिकल्पना को सार्थक करने के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 03/10/23 को दून पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध की गई कार्रवाई का विवरण निम्नवत है।

*थाना डोईवाला*:

*20.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 शातिर अभियुक्त चढे डोईवाला पुलिस के हत्थे।*

आज दिनाँक 03/10/23 को थाना डोईवाला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान डोईवाला थाना क्षेत्र से 02 शातिर अभियुक्तों को 20.40 ग्रा0 अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त*:

(1) इमरान पुत्र सद्दीक निवासी छोटी मस्जिद के पास, थाना पथरी, जिला हरिद्वार, उम्र- 29 वर्ष
(2) उस्मान पुत्र सुलेमान निवासी झबरावाला, बडी मस्जिद के पास थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र- 38 वर्ष
*बरामदगी*:
1- इमरान से 10.80 ग्राम अवैध स्मैक
2- उस्मान से 09.60 ग्राम अवैध स्मैक

*02: कोतवाली नगर*

*07.15 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

कोतवाली नगर पुलिस द्वारा रेलवे कॉलोनी के पास से एक अभियुक्त को 07.15 ग्रा0 अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*

करीम पुत्र स्व0 सिपातिया निवासी 15 रेस्ट कैंप, मद्रासी कॉलोनी, कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 51 वर्ष

*बरामदगी*
1-7.15 ग्राम स्मैक(मॉर्फिन)
2-1970 रुपए नगद

*03 – थाना सहसपुर*

*सहसपुर पुलिस ने 01 नशा तस्कर को 270 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार।*

सहसपुर पुलिस ने हिंदूवाला से 270 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*
आवेश पुत्र आलम निवासी ग्राम ढाकी थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 27 वर्ष

*बरामदगी*
270 ग्राम अवैध चरस

You may have missed

Share