August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सेलाकुई क्षेत्र में हुई बालक की हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा, हत्या में शामिल 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

थाना सेलाकुई पर वादी इरफान पुत्र निसार, निवासी धामपुर, बिजनौर हाल निवासी पीठ वाली गली, सेलाकुई के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनके पुत्र अरमान, उम्र 11 वर्ष घर से बिना बताए कही चले गया है, जिसको काफी ढूंढने का प्रयास किया, परन्तु वह नही मिला। प्राप्त तहरीर पर थाना सेलाकुई में तत्काल संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत गुमशुदा नाबालिक बच्चे की तलाश हेतु थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा वादी के घर व आस-पास आने-जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को चैक किया गया, साथ ही आस-पास के व्यक्तियों से पूछताछ तथा सर्विलांस के माध्यम सेे भी गुमशुदा बालक के सम्बंध में जानकारी की गई।

संधिक्त सीसीटीवी फुटेजो के अवलोकन के दौरान पुलिस टीम को एक बच्चा एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के साथ जाता हुआ दिखाई दिया, उक्त फुटेज को गुमशुदा बालक के पिता को दिखाने पर उनके द्वारा उक्त बच्चे की पहचान अपने पुत्र के रूप में की गई, साथ ही मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का हुलिया उनकी पहचान के अरबाज नाम के व्यक्ति से मिलता-जुलता बताया, जो सेलाकुई क्षेत्र में ही मजदूरी का काम करता है।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति अरबाज की धरपकड हेतु सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को धूलकोट तिराहे के पास से हिरासत में लिया गया। अभियुक्त से गुमशुदा बालक के सम्बंध में सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त बालक की अपने एक अन्य साथी सोहेल के साथ मिलकर दिनाँक 11/01/205 को ही सुद्वोवाला के जंगल में हत्या करना तथा शव को जंगल में ही छुपा देना स्वीकार किया गया, पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर गुमशुदा बालक के शव को सुद्वोवाला के जंगल से बरामद किया गया तथा अभियोग में हत्या की धारा की बढौत्तरी करते हुए अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में अभियुक्त के साथ शामिल उसके साथी सोहेल को देहरादून रोड गुरुद्वारा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

*पूछताछ विवरणः-*

पूछताछ में अभियुक्त अरबाज द्वारा बताया गया कि वह सेलाकुई क्षेत्र में ही मजदूरी का कार्य करता है तथा मृतक बच्चे के पिता और वह आस-पडोस के गांव के रहने वाले है, जिस कारण उनकी अच्छी जान-पहचान थी। पूर्व में अभियुक्त का किसी बात को लेकर मृतक बच्चे के पिता से विवाद हो गया था, जिस पर बच्चे के पिता को डराने के उद्देश्य से दिनांक 11-01-2025 को अभियुक्त अपने एक अन्य साथी सोहेल के साथ उक्त बालक को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। इस दौरान दोनों अभियुक्तो ने शराब पी तथा बच्चे को सुद्वोवाला के जंगल में ले जाने के बाद बच्चे द्वारा शोर मचाने तथा पहचाने के डर से दोनो अभियुक्तों द्वारा नशे में बच्चे का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को जंगल में छोडकर वापस अपने घर आ गये। घटना के बाद पकड़े जाने के डर से अभियुक्त बच्चे के परिजनो के साथ मिलकर बच्चे की तलाश में उनके साथ इधर-उधर घूमने लगे, जिससे कोई उन पर शक न कर सकें।

*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

1-अरबाज खान पुत्र महबूब, निवासी ग्राम ठाठ, थाना धामपुर, जनपद बिजनौर, उत्तरप्रदेश, हाल निवासी जमनपुर, सेलाकुई
2-सोहेल उर्फ अरबाज पुत्र हसन, निवासी ग्राम सेटल, थाना हबीबगंज, जनपद बरेली, उत्तरप्रदेश, हाल निवासी जमनपुर, सेलाकुई

*पुलिस टीम*

1- उ०नि० सैंकी कुमार, थानाध्यक्ष सेलाकुई
2- उ०नि० अनित कुमार
3- अ०उ०नि० कृपाल सिंह
4- का० मुकेश पुरी
5- का० मुकेश भट्ट
6- का० फरमान अली
7- का० उपेंद्र भंडारी
8- का० शीशपाल
9- का० सोहन
10- का० जितेंद्र ( एसओजी)

 

You may have missed

Share