December 24, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

विकासनगर क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, उ०प्र० का हिस्ट्रीशीटर आया दून पुलिस की गिरफ्त में

हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई 

दिनांक: 30/11/2024 को रवि कुमार पुत्र गंभीर सिंह निवासी हरिपुर ढकरानी, कोतवाली विकासनगर, जिला देहरादून ने थाना विकासनगर पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी मो0सा0 संख्या: यू0के0-16-डी-4763 स्प्लेण्डर जिसे उनके पिताजी द्वारा सिविल रोड ढकरानी में खाने की ठेली के सामने खडा किया गया था को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विकासनगर पर तत्काल मु0अ0सं0 -359/2024 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त रहे अभियुक्तो की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांकः 12/12/2024 की रात्रि मे अम्बाडी तिराहा विकासनगर में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को चोरी की मोटर साइकिल स्प्लेण्डर संख्या: यू0के0-16-डी-4763 के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम तैय्यब पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम शेरपुर पेलो, थाना मिर्जापुर, जिला सहारनपुर, उ०प्र०, उम्र 24 वर्ष बताया।

अभियुक्त पूर्व में चोरी के अभियोग में थाना सहसपुर से जेल गया था तथा डेढ माह पूर्व ही जेल से बाहर आया था। अभियुक्त थाना मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, धोखाधडी सहित अन्य आपराधिक मामलों के एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*

01- तैय्यब पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम शेरपुर पेलो थाना मिर्जापुर, जिला सहारनपुर, उ०प्र०, उम्र 24 वर्ष।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त तैय्यब*

अभियुक्त तैय्यब थाना मिर्जापुर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध निम्न अभियोग पंजीकृत हैं

1- मु0अ0सं0 313/19 धारा 379,411 भादवि, थाना मिर्जापुर, उ०प्र०
2- मु0अ0सं0 314/19 धारा 379,411 भादवि, थाना मिर्जापुर, उ०प्र०
3- मु0अ0सं0 253/19 धारा 457,380,411 भादवि, थाना मिर्जापुर, उ०प्र०
4- मु0अ0सं0 320/19 धारा 380,411 भादवि, थाना मिर्जापुर, उ०प्र०
5-मु0अ0सं0 337/19 धारा 411,414 भादवि, थाना मिर्जापुर, उ०प्र०
6- मु0अ0सं0 336/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना मिर्जापुर, उ०प्र०
7-मु0अ0सं0 43/20 धारा गैंगस्टर एक्ट, थाना मिर्जापुर, उ०प्र०
8-मु0अ0सं0 217/22 धारा 379,411 भादवि, थाना मिर्जापुर, उ०प्र०
9-मु0अ0सं0 218/22 धारा 379,411 भादवि, थाना मिर्जापुर, उ०प्र०
10-मु0अ0सं0 219/22 धारा 420,465 भादवि, थाना मिर्जापुर, उ०प्र०
11-मु0अ0सं0 23/23 धारा 380,411 भादवि, थाना मिर्जापुर, उ०प्र०
12-मु0अ0सं0 263/19 धारा 138 विद्युत अधिनियम, थाना मिर्जापुर, उ०प्र०
13- मु0अ0सं0 271/24 धारा: 303(2),317(2) भा0न्या0सं0 थाना सहसपुर, देहरादून

*बरामदगी :-*

चोरी की मोटर साइकिल स्प्लेण्डर संख्या: यू0के0-16- डी-4763

*पुलिस टीम :-*

01-उ0नि0 संदीप पंवार
02-उ0नि0 सनोज कुमार
03-कानि0 चमन सिंह
04-कानि0 मनोज भारती

 

You may have missed

Share