देहरादून
दिनांक: 03-03-2025 से पुलिस लाइन देहरादून में आरक्षी (जनपदीय पुलिस/पीएसी/ आईआरबी) भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता परिक्षा प्रारंभ हुई। दिनांक: 03-03-25 से दिनांक: 21-03-25 तक आयोजित होने वाली उक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 7000 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान दून पुलिस द्वारा लगातार परीक्षा में सम्मिलित हो रहे अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है, स्वयं एसएसपी देहरादून भी नियमित रूप से अभ्यर्थियों से वार्ता कर उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित कर रहे है।
दिनाँक 03 मार्च से प्रारंभ हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा में शुरुआती 04 दिनों में 2000 अभ्यर्थियों को परीक्षा हेतु बुलाया गया था, जिनमे से 1346 अभ्यर्थी शारिरिक दक्षता परीक्षा हेतु उपस्थित हुए, उपस्थित अभ्यर्थियों में से 950 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे।
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त