देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में निवासरत सीनियर सिटीजनों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम लेने तथा उनकी समस्याओं के सम्बन्ध जानकारी करते हुए उनकी हर सम्भव सहायता किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में आज दिनांक: 18-12-24 को दून पुलिस द्वारा जनपद के नगर तथा देहात के सभी थाना क्षेत्रों में राजपत्रित अधिकारियों द्वारा सीनियर सिटीजन से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम ली गई। साथ ही उनकी समस्याओ के सम्बंध में जानकारी लेते हुए उनकी हर सम्भव सहायता किये जाने का भरोसा दिलाया गया। साथ ही किसी भी प्रकार की आवश्यकता पडने पर सम्पर्क किये जाने हेतु सभी सीनियर सिटीजन को उनके क्षेत्र से सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी तथा चीता कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर नोट कराये गये।
दून पुलिस द्वारा समय-समय पर सीनियर सिटीजन का कुशलक्षेम पूछे जाने तथा उनकी हर सम्भव सहायता किये जाने हेतु दून पुलिस कप्तान द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सभी सीनियर सिटीजन्स ने दिल से सराहना करते हुए दून पुलिस कप्तान का आभार व्यक्त किया गया।
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद