August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नकबजनी की 2 अलग- अलग घटनाओ का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर नकबजन को दून पुलिस ने चोरी की ज्वैलरी के साथ किया गिरफ्तार

देहरादून

दिनांक 10/07/25 को वादी भगत सिंह नेगी पुत्र पूरन सिंह नेगी निवासी 34 गढ़ विहार, फेस 01, मोहकमपुर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी आकर तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर का दरवाजा तोड़कर घर से ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी कर ले गया है। उक्त तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर तत्काल *मु0अ0सं0-247/25 धारा 305(a), 331(4) BNS* पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे लगभग 80 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा मैनुअल पुलिसिंग करते हुए सीसीटीवी में दिख रहे संदिग्ध की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। तथा आज दिनांक 16/08/25 को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त मनीष कुमार को अनिकेत फॉर्म के पास सड़क मार्ग से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त की तलाशी में उसके कब्जे से नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना से संबंधित चोरी की ज्वैलरी बरामद हुई, तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से कुछ अन्य आभूषण भी बरामद हुए, जिनके सम्बंध में सख्ती से पूछताछ पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा उक्त ज्वैलरी को 10 अगस्त की रात्रि में हर्रावाला क्षेत्र में बंद मकान की चोरी करना बताया गया, जिसके संबंध में जानकारी करने पर थाना डोईवाला में मु0अ0सं0-222/25 धारा- 305A BNS पंजीकृत होना पाया गया।

*पूछताछ के विवरण*

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह रात्रि में मोहल्लो में घूमकर बंद घरों की रैकी कर चोरी की घटनाओ को अंजाम देता है। रात्रि में घूमने के दौरान अभियुक्त अपने हाथ में डिब्बा लेकर घूमता है, जिससे किसी के द्वारा पकड़े लिए जाने पर वह पेट्रोल चोरी करने के लिए घूमने की बात बता सके तथा बड़ी कार्यवाही से बच सके।

घटना के दौरान पकड़े जाने से बचने के लिए अभियुक्त रेल पटरी का इस्तेमाल करता है, ताकि सीसीटीवी कैमरों तथा लोगो की नजरो से बच सके तथा चोरी करने के लिए गली मोहल्लों के आम रास्तों को छोड़कर खाली प्लॉट, बागीचों तथा घरों की छतों का इस्तेमाल करता है।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा एक माह पूर्व सरस्वती विहार में भी चोरी के इरादे से घर में घुसने तथा वहाँ मौजूद महिला के साथ छेड़खानी कर अश्लील हरकत करना भी बताया गया, उक्त संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी पर पूर्व में मु०अ०सं०- 217/25 धारा 351(2),76 BNS पंजीकृत है, उक्त अभियोग में भी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसमे पीड़िता से अभियुक्त की शिनाख्त की कार्यवाही कराई जायेगी।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

मनीष कुमार पुत्र राजकुमार निवासी हाल सृष्टि विहार, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, मूल पता- शिव मंदिर ब्रह्मपुरी, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 34 वर्ष।

*बरामदगी*

1- चारी की गई ज्वेलरी
*(अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये)*
*(थाना नेहरुकोलोनी तथा कोतवाली डोईवाला पर पंजीकृत अभियोगों से संबंधित)*

2- घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*

1- मु0अ0सं0-183/20 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नेहरू कालोनी, देहरादून
2- मु0अ0सं0-217/25 धारा- 351(2),76 BNS थाना नेहरू कालोनी देहरादून
3- मु0अ0सं0-247/25 धारा- 305A,331(4),317(2) BNS थाना नेहरू कालोनी देहरादून
4- मु0अ0सं0-222/25 धारा- 305A BNS थाना डोईवाला देहरादून

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 प्रवीण पुंडीर चौकी प्रभारी बाईपास
2- उ0नि0 सुनील नेगी चौकी प्रभारी जोगीवाला
3- हे०कां० विद्यासागर
4- का० बृजमोहन
5- का० संदीप छाबड़ी
6- का० अर्जुन सिंह
7- का० श्रीकांत ध्यानी
8- का० विनोद बचकोटी
9- का० कमलेश सजवाण
10- का० चक्षु कुमार
11- का० संदीप कुमार

You may have missed

Share