*गिरफ्तार सभी अभियुक्त हैं आदतन अपराधी, अभियुक्तों के विरूद्ध भूमि धोखाधडी व अन्य आपराधिक मामलों के कई अभियोग हैं पंजीकृत।*
*भू-माफियाओं का गढ नही बनने देगें देहरादून को, सभी भू-माफिया जायेंगे सलाखों के पीछे, सम्पत्ति भी होगी जब्त: एसएसपी देहरादून।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर भू-माफियाओं के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुए कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त ताजदीन व उसके 04 अन्य सहायोगियों, जो भूमि धोखाधडी, मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य आपराधिक गतिविधियो में लिप्त थे तथा उक्त सभी अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-617/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था, को दिनांक: 31-10-23 को महाराणा प्रताप गेट आईएसबीटी से गिरफ्तार किया गया। उक्त सभी अभियुक्त भूमि धोखाधडी, मादक पदार्थो की तस्करी व अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्त थे, जिनके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानो में कई अभियोग पंजीकृत किये गये थे।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण:-*
01: ताजदीन पुत्र सलीम अहमद निवासी मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 46 वर्ष
02: मौ0 आरिफ पुत्र शब्बीर निवासी मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 41 वर्ष
03: अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम व पोस्ट मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 41 वर्ष
04: आबिद पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम व पोस्ट मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष
05: मौ0 आदिल पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम व पोस्ट मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 43 वर्ष
*पुलिस टीम:*
1-उ0नि0 श्री संजीत कुमार, चौकी प्रभारी आईएसबीटी
2-उ0नि0 श्री सुनील कुमार
3-हेड कानि0 सुनीत कुमार
4-कानि0 आबिद अली
5-कानि0 सूर्यप्रकाश
6-कानि0 विनोद बचकोटी
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तरकाशी आपदा नियंत्रण कक्ष से राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा
भारी बारिश की संभावना के बाद जिलाधिकारी ने 6 अगस्त को देहरादून के सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश किये जारी
धराली गांव में बादल फटने की दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया गहरा दुःख प्रकट, मुख्यमंत्री धामी से फोन पर बातचीत की तथा घटना की ली जानकारी