
दिनांक 31/03/2024 को सहसपुर निवासी एक महिला द्वारा लिखित तहरीर दी कि उनकी नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष को लगभग डेढ साल से शाबिर मलिक पुत्र कामिल मलिक निवासी केदारावाला थाना सहसपुर देहरादून द्वारा पीछा कर परेशान किया जा रहा है, अभियुक्त द्वारा पिछले साल अप्रैल में उनकी पुत्री को डरा धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया था तथा इस संबंध में किसी को बताने पर वादिनी के साथ भी गलत काम करने की उसे धमकी दी थी, जिस कारण उनकी पुत्री काफी डर गयी थी और उक्त घटना के संबंध में उसने किसी को नहीं बताया। पर अब अभियुक्त द्वारा उसे ज्यादा परेशान करने पर उनकी पुत्री द्वारा सारी बाते घरवालों को बतायी गई।
प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0स0 101/24 धारा 376(3) भादवि व 5/6 पोक्सो अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर संभावित स्थानों को रवाना की गई। टीम द्वारा आज दिनांक 01.04.24 लाघा रोड शीतला नदी के पुल के पास से अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1- शाबिर मलिक पुत्र कामिल मलिक निवासी केदारावाला, थाना सहसपुर, देहरादून ।
*पुलिस टीम:-*
1- म0उ0नि0 रश्मि रावत
2- कानि0 1105 नरेश पन्त

More Stories
महाशिवरात्रि पर होंगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषणा, शासन प्रशासन तैयारीयों को पूरा करने मे जुटा !
मुख्यमंत्री धामी ने छात्र कौशल संवर्धन हेतु लैब ऑन व्हील्स (इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड) का किया फ्लैग ऑफ
मुख्यमंत्री ने रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की, युवाओं के कौशल विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश