देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाने अथवा लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त संबंध में थाना प्रेम नगर को सूचना प्राप्त हुई की केहरी गांव, पेट्रोल पम्प प्रेमनगर के पास कुछ लड़के सड़क पर सरेआम पर हो हल्ला कर लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं।
सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आपस में मारपीट व हुडदंग मचा रहे 03 अभियुक्तो 01. सागर पुत्र गोपाल सिंह 02. रईस पुत्र मोहम्मद अकबर तथा 03. रमनिक सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी को धारा 170/126/135 B.N.S.S. के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया ।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त* –
01. सागर पुत्र गोपाल सिंह निवासी संजय चौबे एनक्लेव स्मिथ नगर प्रेम नगर देहरादून उम्र 24 वर्ष
02. रईस पुत्र मोहम्मद अकबर निवास परवल थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 19 वर्ष
03. रमनीक सिंह पुत्र
गुरमेल सिंह निवासी विंग
नंबर 6 प्रेम नगर देहरादून
उम्र 19 वर्ष
*पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 नरेंद्र सिंह बिष्ट
2. कानि0 हरीश सामन्त
3. कानि0 कैलाश डोभाल
More Stories
मा0 राष्ट्रपति के राजधानी देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इन क्षेत्रों में धारा-163 लागू।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के कार्यों की ली समीक्षा बैठक, हरेला पर्व पर 70 हजार वृक्षों का पौधारोपण किये जाने का रखा लक्ष्य, मानचित्र शमन हेतु प्रत्येक माह में 2 बार शमन कैम्प लगायें जाए–बंशीधर तिवारी
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर घनसाली पुलिस/SDRF/फ़ायर सर्विस ने संयुक्त रूप से मॉनसून के दृष्टिगत आपदा राहत बचाव कार्य का किया अभ्यास,आपदा से निबटने के लिए राहत बचाव के उपकरणों का किया निरीक्षण!