May 9, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध दून पुलिस एक्शन मोड मे,चोरी की बडी घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया अनावरण,महिन्द्रा शोरूंम हरिद्वार बायपास रोड अजबपुर कला देहरादून में हुई लाखों रुपयों की चोरी में एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार व चोरी के 31,03,500 ₹ किये बरामद।

*घटना का विवरण* – दिनाँक 24-12-2023 को युगल किशोर उनियाल ,अकाउंटेंट, देहरादून प्रीमियर मोटर्स प्रा.लि.हरिद्वार बायपास रोड अजबपुर कला देहरादून द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर एक तहरीर देकर बताया कि हमारे प्रतिष्ठान महिन्द्रा शोरूम में दिनांक 23-24/12/23 की रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा शोरूम का ताला तोड़कर अंदर घुसकर अकाउंटेंट कार्यालय में अलमारी में रखे लाखों रूपये की नगदी को चोरी कर लिया गया है, जिस पर उक्त घटना को उच्चाधिकारीगणो के संज्ञान में लाते हुए थाना नेहरू कालोनी पर तत्काल *मु0अ0सं0: 480/23 धारा: 380/457 भादवि* पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु तत्काल सम्बन्धित अधिकारीगनो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए 04 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल बारीकी से निरीक्षण किया गया तो पाया कि घटना स्थल महिन्द्रा शोरूम के निर्माणाधीन भवन के ग्राउण्ड फ्लोर पर है, जहाँ सुरक्षा के दृष्टिगत कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। शोरूम के अन्दर जाने के लिये दोनो तरफ से खुला हुआ स्थान है जिन पर कोई दरवाजा नहीं लगा है। जिस स्थान सेे नगदी चोरी की बात कही गयी है वहां पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कोई गार्ड नियुक्त नहीं रहता है तथा जिस अलमारी से नगदी चोरी किया जाना बताया गया है वह अलमारी भी कोई सुरक्षित अलमारी न होकर एक सामान्य घरेलू कपडे रखने की टिन की अलमारी है, निर्माणाधीन भवन मंे लगभग 150 विभिन्न प्रदेशों के मजदूर भी कार्य कर रहे थे। इस प्रकार सीसीटीवी कैमरों से किसी प्रकार की सहायता प्राप्त न होने की दशा में पुलिस टीमों द्वारा मैनुअल पुलिसिंग द्वारा घटना के अनावरण पर जोर देते हुए निर्माणाधीन भवन में कार्यरत मजदूरों से पूछताछ करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन प्रारम्भ करते हुए, पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं मंे लिप्त अपराधियों के सत्यापन के साथ-साथ, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के दौरान दिनांक: 25-12-23 को मुखबिर खास द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गयी कि एक आदतन अपराधी दीपक जो पूर्व में भी चोरी की कई घटनाओं में जेल जा चुका है, आजकर संदिग्ध रूप से बहुत अधिक पैसे खर्च कर रहा है तथा उसके पास पांच-पांच सौ रूपये के नोटों की कई गड्डियां दिखाई दी हैं, जो संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर मुखबिर की निशानदेही पर दिनांक: 25-12-23 की देर रात्रि संदिग्ध अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी चिसोपानी नौका थाना क्लेमेन्टाउन जनपद देहरादून उम्र-32 वर्ष को दौडवाला के पास से पकड़ा। जिसकी तलाशी लेने पर उसकी जेब से 103500/रू नगद बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा द्वारा बताया गया की दिनांक 23/24-12-2023 की रात्रि को उसके द्वारा ही महिन्द्रा शोरूम से चोरी की गई थी तथा चोरी के शेष रुपये उसने बडकली में अपनी बहिन के घर पर छुपाकर रखें है । अभियुक्त द्वारा चोरी से प्राप्त शेष 30 लाख की रकम को उसकी निशानदेही पर उसकी बहिन के घर से बरामद किया गया । कुल चोरी की रकम 3124254/रू मे से 3103500/रू बरामदगी हुई । शेष 20754/रू की धनराशि के बारे में अभियुक्त दीपक के द्वारा बताया गया कि वह रुपये नशे व अन्य ख़रीददारी में खर्च हो गये है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोतरी की गई । अभियुक्त पूर्व में भी चोरी की घटना में जेल जा चुका है अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*:
दीपक कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी चिसोपानी नौका थाना क्लेमेन्टाउन जनपद देहरादून उम्र-32 वर्ष
*बरामदगी* – कुल 3103500/रू नकद ।

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*-
1- मु.अ.स.- 193/23 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम चालानी थाना नेहरू कालोनी ।
2- मु.अ.स.- 261/21 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम चालानी थाना नेहरू कालोनी ।
3- मु.अ.स.- 395/23 धारा 380/411/35 भादवि चालानी थाना नेहरू कालोनी ।
4- मु.अ.स.- 480/23 धारा 380/411 भादवि चालानी थाना नेहरू कालोनी ।

*पुलिस टीम*-
टीम 1-
1- डॉ पूर्णिमा गर्ग: पुलिस उपाधीक्षक डालनवाला
2- उ0नि0 मोहन सिंह थानाध्यक्ष थाना नेहरू कालोनी देहरादून
3- उ0नि0 अरूण असवाल
4- कानि0 1088 कमलेश सजवाण
5- हेड कानि दिनेश राणा

टीम 2-
1- वरिष्ठ उ0नि0 योगेश दत्त थाना नेहरू कालोनी देहरादून
2- कानि श्रीकान्त ध्यानी
3- कानि आशीष राठी
4- कानि वृजमोहन रावत
5- कानि मुकेश कण्डारी
टीम 3-
1- उ0नि0 दीपक द्विवेदी चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कालोनी
2- उ0नि0 कुसुम पुरोहित चौकी प्रभारी फव्वारा
3- कानि0 1761 हेमवन्ती
4- महिला कानि0 रजनी
टीम 4-
1- उ0नि0 कुलदीप सिंह थाना नेहरू कालोनी देहरादून
2- उ0नि0 सतवीर भण्डारी
3- कानि विपिन सेमवाल
4- कानि0 किरन एस0ओ0जी देहरादून

You may have missed

Share