
*01: कोतवाली पटेलनगर:*
दिनांक 30/11/23 को दौराने चेकिंग पटेलनगर पुलिस द्वारा महबूब कालोनी खाली ग्राउण्ड के पास से 01 अभियुक्त को अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त:*
1-युवराज पुत्र धीरा निवासी: इन्द्रेश नगर बाल्मिकी बस्ती, थाना कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष ।
*02: कोतवाली नगर:*
कोतवाली पुलिस द्वारा दिनाँक 30/11/23 की रात्रि में एक अभियुक्त को 01 अदद नजायज खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्त:-*
आशीष पुत्र रमेश निवासी माता वाला बाग कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र-22 वर्ष ।
*03: थाना रायपुर:-*
दिनांक 30.11.2023 को रात्रि में दौराने चेकिंग 02 अभियुक्तों को 02 अवैध खुखरी के साथ रायपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:-*
1- आरिफ उर्फ मुन्ना पुत्र नसीम निवासी भगत सिहं कालोनी, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र-19 वर्ष
2- अनुज कुमार उर्फ हिमांशु पुत्र स्व0 श्री धन लाल निवासी 61 न्यू बस्ती चन्दर रोड, डालनवाला, देहरादून, उम्र 32 वर्ष।

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार