September 9, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नशा तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही,05 कि0ग्रा0 अवैध गांजे के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई

*माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए SSP देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा लगतार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 09 नवंबर, 2023 को विकासनगर पुलिस द्वारा कुल्हाल बैरियर पर चैकिंग के दौरान 02 व्यक्तियों को एक बुलेट मोटर साईकिल पर 05 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*नाम पता अभियुक्त*
1- हर्ष पुत्र श्री बहादूर निवासी रिस्पना पुल, सपेरा बस्ती, देहरादून, उम्र -21 वर्ष।
2- सुनील पुत्र श्री अर्जुन निवासी निवासी रिस्पना पुल, सपेरा बस्ती, देहरादून, उम्र -23 वर्ष।

*बरामदगी*
(1) 05 किलो ग्राम अवैध गांजा
(2) एक अदद बुलेट मोटर साईकिल

*आपराधिक इतिहास*
1- मु०अ०स० 440/2023 धारा 8/20/60 NDPS Act कोतवाली विकासनगर

*पुलिस टीम*
1- उ०नि० प्रवीण कुमार सैनी, चौकी प्रभारी कुल्हाल,
2- हे०का० रामगोपाल
3- का० राजेश

You may have missed

Share