हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
*माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए SSP देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा लगतार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 09 नवंबर, 2023 को विकासनगर पुलिस द्वारा कुल्हाल बैरियर पर चैकिंग के दौरान 02 व्यक्तियों को एक बुलेट मोटर साईकिल पर 05 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता अभियुक्त*
1- हर्ष पुत्र श्री बहादूर निवासी रिस्पना पुल, सपेरा बस्ती, देहरादून, उम्र -21 वर्ष।
2- सुनील पुत्र श्री अर्जुन निवासी निवासी रिस्पना पुल, सपेरा बस्ती, देहरादून, उम्र -23 वर्ष।
*बरामदगी*
(1) 05 किलो ग्राम अवैध गांजा
(2) एक अदद बुलेट मोटर साईकिल
*आपराधिक इतिहास*
1- मु०अ०स० 440/2023 धारा 8/20/60 NDPS Act कोतवाली विकासनगर
*पुलिस टीम*
1- उ०नि० प्रवीण कुमार सैनी, चौकी प्रभारी कुल्हाल,
2- हे०का० रामगोपाल
3- का० राजेश
More Stories
केदरनाथ यात्रा मार्ग के छेनागाड़ में आपदा के बाद युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य जारी, जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने किया ग्राउंड ज़ीरो का निरीक्षण !
सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करने वालो को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, सड़क पर हुडदंग/मारपीट करने वाले 4 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसएसपी नैनीताल मीणा ने जनपद में अराजकतत्वों पर कसा शिकंजा,चप्पे-चप्पे पर हो रही चैकिंग की आधी रात स्वयं मौके पर जाकर की पड़ताल, पुलिस को दिए सख्त निर्देश* *शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 05 गिरफ्तार, सार्वजनिक स्थान पर नशा करने वाले 52 लोगों पर कार्यवाही,18 वाहन सीज !