राजधानी के दून मैडिकल के गेट नम्बर 5की इमरजैसी पर रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर कर्मचारी धडल्ले से 17रूपये की जगह 20रूपये ले रहे है राष्ट्रीय दिया समाचार की टीम जब वहा का मुआयना कर रही थी तो रात के करीब 8बजे से 9बजे रात्री तक करीब 20- 25 लोगो से 20-20रूपये लिये जा रहे थे इमरजैसी मे आने वाले कीसी भी तरह की बहस करने की स्थिति मे नही होते है कयोकि मरीज के साथ आने वाले तिमारदार अपने मरीज को लेकर बदहवासी की हालत मे होते है और हर तरह की कारगुजारी से समझोता करने को मजबूर होते है इसी बात का फायदा दून मैडिकल कालेज की इमेरजैसी का स्टाफ उठा रहा है
More Stories
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन
शराब की खुमारी, दून पुलिस ने उतारी, शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को किया गिरफ्तार, वाहन की खिड़कियों से बाहर निकलकर हुड़दंग करने वाले 3 अभियुक्तों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही
महाराज ने पंचायतीराज राज्य मंत्री बघेल से की शिष्टाचार भेंट, क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव कराये जाने के निमित्त राज्यों को शक्ति प्रदान करने का किया अनुरोध