
राजधानी के दून मैडिकल के गेट नम्बर 5की इमरजैसी पर रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर कर्मचारी धडल्ले से 17रूपये की जगह 20रूपये ले रहे है राष्ट्रीय दिया समाचार की टीम जब वहा का मुआयना कर रही थी तो रात के करीब 8बजे से 9बजे रात्री तक करीब 20- 25 लोगो से 20-20रूपये लिये जा रहे थे इमरजैसी मे आने वाले कीसी भी तरह की बहस करने की स्थिति मे नही होते है कयोकि मरीज के साथ आने वाले तिमारदार अपने मरीज को लेकर बदहवासी की हालत मे होते है और हर तरह की कारगुजारी से समझोता करने को मजबूर होते है इसी बात का फायदा दून मैडिकल कालेज की इमेरजैसी का स्टाफ उठा रहा है

More Stories
मुख्य सचिव ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों को नमन, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति
गन्दगी फैलाने पर राजधानी के दो अपार्टमेंट पर निगम की बड़ी कार्यवाही, थमाया एक-एक लाख रुपए का नोटिस