July 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की डोईवाला पुलिस ने बंद घरों मे चोरी करने वाले शातिर चोर को किया गिरफ्तार, आरोपी के पास से चोरी किये जेवर और नगदी की बरामद, आरोपी ने नशे की पूर्ति करने के लिए दिया था चोरी की घटना को अंजाम!

चमनलाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला 

दिनांक 04/05/2025 को थाना डोईवाला पर श्री अंकित पुत्र तेज सिंह निवासी केशवपुरी बस्ती कोतवाली डोईवाला देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि वह अपनी बहन के उपचार हेतु परिवार सहित शामली गये थे तथा उपचार के उपरांत जब अपने घर केशवपुरी डोईवाला वापस आये तो देखा कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखे आभूषण (सोने व चांदी) चोरी कर लिए थे। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0- 123/2025 धारा- 305 (ए) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

 घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा CCTV कैमरो का अवलोकन कर उच्चास्तरीय सुरागरसी-पतारसी कर दिनांक 12/05/2025 को डोईवाला क्षेत्र में पुराने सौंग नदी पुल के पास से घटना में शामिल अभियुक्त अभिषेक उर्फ गोलू पुत्र भूरा कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी बरामद की गई। 

   अभियुक्त से पूछताछ मे उसके द्वारा बताया गया कि वह नशा करने का आदी है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए रात्रि मे बन्द घरो की रैकी कर चोरी की घटना को अंजाम देता है। 

  *विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*

 

अभिषेक उर्फ गोलू पुत्र भूरा कुमार निवासी केशवपुरी बस्ती, कोतवाली डोईवाला, जनपद देहरादून, उम्र- 27 वर्ष

 

  *बरामदगी विवरण :-*  

 

घटना में चोरी की गई ज्वैलरी अनुमानित कीमत 75000/- ₹

 

*पुलिस टीम :-*

 

01- व0उ0नि0 शिशुपाल राणा, कोतवाली डोईवाला 

02- उ0नि0 मुकेश कुमार

03- हे0का0 देवेन्द्र नेगी

04- का0 वीर सिंह

05- का0 सोविन्द्र कुमार 

06- का0 रविन्द्र टम्टा

07- का0 धर्मेन्द्र नेगी

Share