चमनलाल (राष्ट्रीय दिया समाचार ) डोईवाला
दिनांक 27/02/2025 को कोतवाली डोईवाला पर थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत महिला द्वारा प्रा0पत्र दिया कि अभियुक्त मेहरबान निवासी चाँदमारी डोईवाला जिला देहरादून द्वारा विगत 02 वर्षो से वादिनी को बहला फुसलाकर शादी का झाँसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए गये। दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0स0- 50/2025 धारा-376 भादवि बनाम- मेहरबान पंजीकृत किया गया।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियोग मे नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत निर्देशो के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते दिनांक 27.02.2025 को नामजद अभियुक्त मेहरबान पुत्र शरीफ को लालतप्पड, डोईवाला से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*
मेहरबान पुत्र शरीफ निवासी चाँमारी कोतवाली डोईवाला, देहरादून, उम्र- 44 वर्ष
*पुलिस टीम*
1- म0उ0नि0 सरोज नौटियाल
2- हे0कानि0 विनोद कुमार
3- कानि0 सलेकचन्द
More Stories
लापरवाह ट्रक चालक ने लॅच्छीवाला टोल पर तीन कारो को कुचला, दो लोगो की कार मे पिचककर हुई दर्दनाक मौत, देखिये घटना का लाइव वीडियो l
राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ाया आगे, युवाओं के बीच पहुंच मुख्यमंत्री ने लगाए पुश-अप्स
तीन साल के जश्न से निकलीं रोजगार की तीन गारंटी, उपनल व संविदा कर्मियों के नियमितीकरण के लिए ठोस नीति बनेगी,. दस करोड़ रूपये तक के सरकारी कार्य स्थानीय ठेकेदारों को ही