December 26, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

डोईवाला पुलिस ने चलाया सघंन चैकिंग अभियान,भोर होते ही केशव पुरी बस्ती और राजीव नगर पहुची पांच पुलिस टीम, सडक और आसमान दोनो का लिया सहारा,800 लोगो का किया सत्यापन, संदिग्ध मिले 21लावारिस वाहनो को लाया गया थाने।

चमनलाल कौशल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला

ये फोटो थाना डोईवाला मे सुबह सवेरे करीब 4:20 बजे उस वक्त लिया गया जब पुलिस टीम की पांच टुकडियो को डोईवाला की केशव पुरी बस्ती और राजीव नगर बसती मे सत्यापन अभियान का श्रीगणेश करना था गौरतलब है कि ये दोनो बस्तीया अपने क्रियाकलापो के चलते संदेह के घेरे मे है इसका बडा कारण है पड़ोसी प्रदेशो से आकर यहा रहने वाले लोगो का समय समय पर किसी ना कीसी अपराध मे शामिल होना ,आपको बता दे कि पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी डोईवाला के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 7 मई 2023 को कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा एक सघन चेकिंग अभियान केशवपुरी बस्ती व राजीव नगर क्षेत्र में चलाया गया।
चेकिंग अभियान के लिए पुलिस द्वारा 05 अलग-अलग टीमें बनाकर उन्हें अलग-अलग टास्किंग देकर कोतवाली में प्रातः 4:30 बजे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा ब्रीफ किया गया। उसके बाद सत्यापन हेतु नियुक्त की गई टीमों द्वारा इलाके को चारों तरफ से घेर कर एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।


इस चेकिंग अभियान के दौरान *ड्रोन कैमरे* का इस्तेमाल कर आकाश से भी इलाके को वॉच करते हुए आवश्यकतानुसार पुलिस बल को संबंधित स्थानों में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।


आज प्रातः चले इस अभियान में लोगों को अपने घरों में ही जगा कर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग आदि की कार्यवाही की गई और संदिग्ध वाहनों को भी चेक किया गया।
अभियान के दौरान करीब 800 लोगों का सत्यापन किया गया और अपने किरायेदारों का सत्यापन न करवाने वाले 65 मकान मालिकों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए ₹ 6.50 लाख की धनराशि के जुर्माने का चालान किया गया। साथ ही अभियान के दौरान संदिग्ध पाए गए 21 दोपहिया वाहन पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर थाने लाया गया।


बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु डोईवाला पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी रहेगा।

You may have missed

Share