October 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

डोईवाला पुलिस ने बंद घरो को निशाना बनाने वाले दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार, कब्जे से लाखो रूपयो के जेवरात और नकदी की बरामद, मजदूरी करने आये थे पर देने लगे चोरी की घटनाओ को अंजाम।

नरेंद्र गोयल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला

*डोईवाला पुलिस ने मजदूरी करने की आड मे बंद घर मे चोरी करने वाले दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया है ये दोनो आरोपी क्षेत्र मे सीवर लाईन डालने का काम करने की आड मे बंद घरो की रैकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे प्राप्त जानकारी के आधार पर भरत सिंह रावत पुत्र स्व0श्री रणजीत सिंह निवासी पिण्डर वैली एन्कलेव नकरौन्दा, थाना डोईवाला, देहरादून द्वारा थाना डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया गया कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर से 40000/- नगद, चैन, मंगलसूत्र व इन्वेटर मय बैटरी चोरी कर लिये गये है, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0–108/24 धारा- 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

चोरी की घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला को दिये गए निर्देशों के क्रम में थाना डोईवाला में पुलिस टीम गठित की गयी, गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के CCTV कैमरो का अवलोकन कर उच्च स्तरीय सुरागरसी-पतारसी की गई तथा दिनांक 29/03/2024 को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 02 अभियुक्तो को पिण्डर वैली सर्विस रोड हर्रावाला से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी तथा नगदी बरामद की गई।

अभियुक्त से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि नकरौदा क्षेत्र में चल रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य में वे सभी मजदूरी करते है, इस दौरान उनके द्वारा वादी के घर को चिन्हित करते हुए अपने एक अन्य साथी के साथ उक्त घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। अभियुक्तो से पूछताछ में घटना में एक अन्य अभियुक्त के शामिल होने की जानकारी मिली है, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

*नाम/पता अभियुक्तगण*

1- जावेद पुत्र रिफाकत निवासी ग्राम बेरी जमा पोस्ट बलिया खेडी, थाना गागलेहडी, जिला सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र- 28 वर्ष
(2) शाहिद पुत्र जहांगीर निवासी छोटी ईक्कड, थाना पथरी, जिला हरिद्वार, उम्र- 20 वर्ष

*बरामदगी विवरण*

1- घटना में चोरी की गई ज्वेलरी *(अनुमानित कीमत 1,20,000/- रुपए)*
2- नगदी – 4800/- ₹

*पुलिस टीम*
01- उ0नि0 रमन सिंह बिष्ट
02- अ0उ0नि0 अश्वनी कुमार
03- हे0कानि0 देवेन्द्र नेगी
04- हे0का0 दरबान नेगी
05- कानि0 धर्मेन्द्र नेगी
06- कानि0 दिनेश रावत
07- कानि0 विकास रावत

You may have missed

Share