नरेंद्र गोयल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला
दिनांक 23/10/2023 को दीपक सिंह रावत निवासी होमस्टे भानियावाला दुर्गा चौक डोईवाला देहरादून द्वारा थाना डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया गया कि एक व्यक्ति द्वारा उनके होम स्टे मे दिनांक 17/10/2023 को 04 कमरे किराये पर लिये गये तथा रात्रि मे उक्त व्यक्ति द्वारा 04 LED TV चोरी कर लिये गये। प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0–328/23 धारा- 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा CCTV कैमरो का अवलोकन कर उच्चास्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर दिनांक 22/03/2024 को सपेरा बस्ती भानियावाला, डोईवाला से अभियुक्त मौ0 दिलशाद शाह को चोरी से सम्बन्धित 02 LED TV के साथ गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया।
अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, जो घटना को अंजाम देने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था तथा पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। डोईवाला पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयासरत थी, पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी व तलाश हेतु उच्च-स्तरीय सुरागरसी-पतारसी व निजि सूचना तन्त्र को सक्रिय करते हुए अथक प्रयासो के फलस्वरूप अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया।*
*गिरफ्तार अभियुक्त विवरण*
अभियुक्त मौ0 दिलशाद शाह पुत्र महमूद निवासी गांव पुहाना सालियर जिला हरिद्वार, उम्र 34 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
1- LED TV 32” माईक्रोमैक्स -01
2- LED TV 32” पैनासोनिक कम्पनी -01
3- पैचकस (चोरी हेतु प्रयुक्त)- 01
4- मोबाईल फोन ओप्पो – 01
5- 700 ₹ नगद
_*पुलिस टीम*_
01- उ0नि0 सुमित चौधरी
02- अ0उ0नि0 हरीश सती
03- हे0का0 आनन्द चौधरी
04- कानि0 अखिलेश यादव
More Stories
अवैध मादक पदार्थो के साथ 1 महिला, 2 पुरूष आये दून पुलिस की गिरफ्त में
“स्वस्थ मतदाता-स्वस्थ लोकतंत्र” की थीम पर किया गया 10 किमी दौड़ का आयोजन, सेना,आईटीबीपी,पुलिस समेत 1 हज़ार से अधिक प्रतिभागियों ने किया दौड़ में प्रतिभाग
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए बाइक पर स्टंट करना युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने रानीपोखरी क्षेत्र भोगपुर रोड पर तीन बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई कर तीनो बाइकों को किया सीज