वरिष्ठ पुलिस उधमसिंहनगर मंजूनाथ टी सी महोदय द्वारा थाना प्रभारियों को अपराधिक प्रवत्ति के लोगों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।
इसी क्रम में आज दिनांक 03/03/2022 को जिलाधिकारी महोदय जनपद उधम सिंह नगर के आदेश के अनुपालन में 10 अभियुक्तों को जिला बदर की कार्रवाई की जायेगी l
01- गुरनाम सिंह, पुत्र बुद्वा सिंह निवासी केशरी गणेशपुर थाना कुण्डा जिला उधमसिंह नगर l चालानी थाना कुंडा
02- राज सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी दुर्गापुर नम्बर 1 थाना दिनेशपुर जिला उधमसिंह नगर, चालानी थाना- दिनेशपुर l
03- फौजा सिंह पुत्र सरजीत सिंह निवासी मंगल बजार आलू फार्म थाना आई०टी०आई० जिला उधमसिंह नगर।
04- सुखवीर सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र मक्खन सिंह निवासी मंगल बजार आलू फार्म थाना आई०टी०आई० जिला उधमसिंह नगर,चालानी थाना- आई०टी०आई० l
05- रोहित उर्फ बब्लू पुत्र नन्द किशोर निवासी वार्ड न. 5 टाडा उज्जैन थाना काशीपुर, जिला उधमसिंह नगर ।
06- हरमेश सिंह उर्फ रमेश पुत्र जीत सिंह निवासी कलियावाला थाना जसपुर जिला उधमसिंह नगर।
07- मुख्त्यार सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी गुरूद्वारा न. -03 भोगपुरडाम जसपुर जिला उधमसिंह नगर । चालानी थाना- जसपुर।
08- बग्गा सिंह पुत्र जग्गा सिंह निवासी भोगपुर डाम थाना जसपुर जिला उधमसिंह नगर चालानी थाना – जसपुर।
09- राजू पुत्र हरदत्त निवासी भोगपुर डाम थाना जसपुर जिला उधमसिंह नगर।
10- करनैल सिंह पुत्र हजारा सिंह निवासी कूल्हा थाना दिनेशपुर जिला उधमसिंह
नगर थाना दिनेशपुर
को जिला बदर की कार्रवाई की जायेगी ।
More Stories
दून मेडिकल कालेज के खाते मे जुडी एक और बड़ी उपलब्धि, 71 वर्षीय दुबई के गोल्ड वीजा धारक की आँख का किया सफल आपरेशन,
मुख्यमंत्री की सुरक्षा मे तैनात राकेश देवली ने की अपनी सेवा आयु पूर्ण, पुष्कर सिंह धामी सहित पुरे स्टाफ ने दी अपनी शुभकामनाये!
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस और NATF ने अवैध नशे के साथ मुस्ताक़ को बीवी और “उसको”‘ किया गिरफ्तार, दोनों महिलाओ और आरोपी के पास से आठ किलो अवैध गांजा किया बरामद,