राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
कोटद्वार। डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने नगर निगम सभागार कोटद्वार में नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में डेंगू की रोकथाम के लिए कोटद्वार में अभी तक किए गए कार्यों की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व नगर निगम कोटद्वार को डोर-टू-डोर सर्वे में पाये गये मच्छर के लार्वा वाले स्थानों में नियमित सैनिटाइज करवाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने शहर में नियमित रूप से फॉगिंग करवाने के निर्देश नगर निगम कोटद्वार को दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्डों में जाकर लोगों को सावधानी बरतने तथा डेंगू के केस मिलने, रुके हुए पानी को साफ करने सहित अन्य के प्रति जागरूक करना सुनिश्चित करें।बैठक में नगर निगम कोटद्वार द्वारा बताया कि शहर में नियमित रूप से डेंगू नियंत्रण हेतु फॉगिंग की जा रही है। इसके साथ ही नालियों की साफ-सफाई, ब्लीचिंग छिड़काव सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि कोटद्वार में अभी तक डेंगू के कुल 61 केस मिले, जिसमें 23 ठीक हो गए हैं, जबकि 13 व्यक्तियों का घर में व 4 व्यक्तियों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने मालन नदी पुल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी, सहायक नगर आयुक्त चंद्रशेखर शर्मा, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, चीफ एसआई नगर निगम सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
राष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं प्रवासी उत्तराखंडी: डॉ धन सिंह रावत, मुंबई में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रवासियों को कैबिनेट मंत्री ने किया सम्मानित
मेरठ के सरताज़ की देहरादून में ठक ठक वाली तरकीब की निकली हवा, पटेलनगर पुलिस ने ठक ठक कर मोबाइल पार करने के जुर्म में किया गिरफ्तार, शातिराना ढंग से किया था गाड़ी से मोबाइल पार, अब सरताज बेताज़ होकर जेल की सलाखों से करेगा ” ठक ठक” !
मुख्यमंत्री धामी ने श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में आयोजित जैन समाज सम्मेलन में किया प्रतिभाग