जिलाधिकारी सोनिका के आईटीडीए में स्थापित डेंगू कन्ट्रोलरूम के निरीक्षण का दिखा असर धरातल पर साफ साफ दिखाई पड रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार एक काॅलर ने कन्ट्रोलरूम मे शिकायत दर्ज कराई कि उनके क्षेत्र मे फोगिंग मशीन ना आने के कारण मचछरो ने आतंक मचाय हुआ है कालर ने करीब एक बजे दोपहर मे कन्ट्रोलरूम को काल कर ये जानकारी दी थी और शाम को नगर निगम के अंतिम छोर पर वार्ड नंबर 59 के ब्रह्मपुरी मे फोगिंग मशीन ने जाकर मचछरो का काम तमाम कर क्षेत्र वासियो को राहत दिला दी गौरतलब है कि इस मौसम मे ही डेगू का मच्छर सबसे ज्यादा आतंक मचा रहा है जिसके चलते लोगो मे भय का माहौल बना हुआ था आज हुई फोगिंग के बाद स्थानीय लोगो ने राहत की सांस ली और स्मार्ट सिटी के अधिकारीय सहित नगर निगम के कर्मचरियो का भी धन्यवाद अदा किया आपको याद दिला दे कि कल जिलाधिकारी ने जनमानस से अनुरोध किया था कि डेंगू से स सम्बन्धित किसी भी शिकायत पर 18001802525 पर काॅल कर सकते है।
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !