
जिलाधिकारी सोनिका के आईटीडीए में स्थापित डेंगू कन्ट्रोलरूम के निरीक्षण का दिखा असर धरातल पर साफ साफ दिखाई पड रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार एक काॅलर ने कन्ट्रोलरूम मे शिकायत दर्ज कराई कि उनके क्षेत्र मे फोगिंग मशीन ना आने के कारण मचछरो ने आतंक मचाय हुआ है कालर ने करीब एक बजे दोपहर मे कन्ट्रोलरूम को काल कर ये जानकारी दी थी और शाम को नगर निगम के अंतिम छोर पर वार्ड नंबर 59 के ब्रह्मपुरी मे फोगिंग मशीन ने जाकर मचछरो का काम तमाम कर क्षेत्र वासियो को राहत दिला दी गौरतलब है कि इस मौसम मे ही डेगू का मच्छर सबसे ज्यादा आतंक मचा रहा है जिसके चलते लोगो मे भय का माहौल बना हुआ था आज हुई फोगिंग के बाद स्थानीय लोगो ने राहत की सांस ली और स्मार्ट सिटी के अधिकारीय सहित नगर निगम के कर्मचरियो का भी धन्यवाद अदा किया आपको याद दिला दे कि कल जिलाधिकारी ने जनमानस से अनुरोध किया था कि डेंगू से स सम्बन्धित किसी भी शिकायत पर 18001802525 पर काॅल कर सकते है।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन