July 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

जिलाधिकारी सोनिका के आईटीडीए में स्थापित डेंगू कन्ट्रोलरूम के निरीक्षण का दिखा असर,शिकायत के कुछ घंटो बाद ही वार्ड नंबर 59 के अन्तिम छोर पर पहुची फोगिंग मशीन, क्षेत्र वासियो ने कहा धन्यवाद ज़िलाधिकारी महोदया।

 जिलाधिकारी सोनिका के आईटीडीए में स्थापित डेंगू कन्ट्रोलरूम के निरीक्षण का दिखा असर धरातल पर साफ साफ दिखाई पड रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार एक काॅलर ने कन्ट्रोलरूम मे शिकायत दर्ज कराई कि उनके क्षेत्र मे फोगिंग मशीन ना आने के कारण मचछरो ने आतंक मचाय हुआ है कालर ने करीब एक बजे दोपहर मे कन्ट्रोलरूम को काल कर ये जानकारी दी थी और शाम को नगर निगम के अंतिम छोर पर वार्ड नंबर 59 के ब्रह्मपुरी मे फोगिंग मशीन ने जाकर मचछरो का काम तमाम कर क्षेत्र वासियो को राहत दिला दी गौरतलब है कि इस मौसम मे ही डेगू का मच्छर सबसे ज्यादा आतंक मचा रहा है जिसके चलते लोगो मे भय का माहौल बना हुआ था आज हुई फोगिंग के बाद स्थानीय लोगो ने राहत की सांस ली और स्मार्ट सिटी के अधिकारीय सहित नगर निगम के कर्मचरियो का भी धन्यवाद अदा किया आपको याद दिला दे कि कल जिलाधिकारी ने जनमानस से अनुरोध किया था कि डेंगू से स सम्बन्धित किसी भी शिकायत पर 18001802525 पर काॅल कर सकते है।

 

Share