December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ज़िलाधिकारी सोनिका पहुंची डेंगू कंट्रोल रूम,व्यवस्थाओ का लिया जायजा, सम्बन्धितो को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज आईटीडीए में स्थापित डेंगू कन्ट्रोलरूम का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी तथा सम्बन्धितों का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चिकित्सा विभाग सहित सभी रेखीय विभागों के अधिकारियों कों त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने फाॅगिंग कार्यों एवं सर्विलांस कार्यों को बढाने के निर्देश दिए।उन्होंने डेंगू के बढते मामलों से निपटने हेतु युद्धस्तर पर कार्य करने एवं जनमानस की किसी भी शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा डेंगू के बचाव हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं गतिविधियों का नियमित माॅनिटिरिंग किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जनमानस से अनुरोध किया है कि डेंगू से स सम्बन्धित किसी भी शिकायत पर 18001802525 पर काॅल कर सकते है।
आज कॉलर शोभा द्वारा हॉस्पिटल में बेड की आवश्यकता का कॉल डीआईसीसीसी (देहरादून इन्टिग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में में प्राप्त हुई। टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए बेड की उपलब्धता कि जाँच कि गई। दून हॉस्पिटल में बेड की उपलब्धता पायी गई , मरीज को तुरंत बेड उपलब्ध करवाया गया । डीआईसीसीसी में डोनर्स की लिस्ट तैयार की गई। डीआईसीसीसी से चिकित्सक द्वारा डोनर्स को कॉल कर काउंसलिंग की गई , जिसके परिणाम स्वरूप प्लेटलेट्स की जरूरत होने पर अलग-अलग ब्लड ग्रुप के 25 लोगों को डोनर्स उपलब्ध करवाये गये आज 07 बजे तक 100 शिकायतें प्राप्त हो चुकीं है कल से आज 07 तक 147 शिकायतें आ चुकी है। आज प्राप्त शिकायतों में अधिकतर शिकायतों का निस्तारण कर लिया गया है, जैसे शिकायत प्राप्त हो रही हैं उनका निस्तारण किया जा रहा है।

 

You may have missed

Share