राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
कोटद्वार। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने वीसी के माध्यम से बैठक कर वैक्टर जनित रोगों डेंगू, मलेरिया व टाईफाईड ककी रोकथाम के कार्यो की समीक्षा। उन्होने उपजिलाधिकारी श्रीनगर व कोटद्वार को निर्देश दिये कि जहां पर डेंगू के मरीज सामने आये है वहां पर माईक्रो कन्टेन्मेन्ट जोन बनाते हुए आज शाम तक सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने दोनो उप-जिलाधिकारियों को नगर क्षेत्रों में फागिंग व एन्टी लर्वा स्प्रे के लिए मशीनों व कार्मिकों की टीमों का गठन करते हुए ड्यूटी रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने उप-जिलाधिकारियों को स्वंय फील्ड में जाकर डेंगू जनित कारकों का उन्मूलन करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही नगर क्षेत्रांतर्गत वैक्टर जनित रोगों से बचाव सम्बन्धी पोस्टर व प्रचार सामग्री को चस्पा करने के भी निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समय-समय पर स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए लैब में सैम्पल की जाचों की स्थिति का अवलोकन करते रहें। उन्होने नगर क्षेत्रों के अन्तर्गत वेक्टर जनित रोगों की सूचना के लिए बनाये गये कन्ट्रोल रुम को सक्रिय रखने के निर्देश दिये हैं। वीसी में एसडीएम श्रीनगर नूपूर वर्मा, एसडीएम कोटद्वार सोहन सिंह, नगर आयुक्त कोटद्वार वैभव गुप्ता, सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विजय के अधिकारी भी मौजूद रहे
More Stories
एम्स ऋषिकेश ने संकल्पबद्ध भाव से मनाया अंगदान माह और 15वें भारतीय अंगदान दिवस, नोटतो और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, की पहल “अंगदान – जीवन संजीवनी अभियान” के अंतर्गत किया आयोजित !
ब्रह्मकुमारी संस्था से आई बहनों द्वारा एसएसपी देहरादून को राखी बांधकर की उनकी दीर्घायु की कामना, महिला सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर दून पुलिस का किया धन्यवाद
दून पुलिस व STF के जॉइंट ऑपरेशन से अवैध कैसिनो का पुलिस ने किया पर्दाफाश, जुआरियो के अरमानों पर फेरा पानी, मकान स्वामी सहित 12 लोगों को किया गिरफ्तार, सलियावाला जंगल के मध्य बने मकान में अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था कैसिनो