राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
कोटद्वार। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने वीसी के माध्यम से बैठक कर वैक्टर जनित रोगों डेंगू, मलेरिया व टाईफाईड ककी रोकथाम के कार्यो की समीक्षा। उन्होने उपजिलाधिकारी श्रीनगर व कोटद्वार को निर्देश दिये कि जहां पर डेंगू के मरीज सामने आये है वहां पर माईक्रो कन्टेन्मेन्ट जोन बनाते हुए आज शाम तक सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने दोनो उप-जिलाधिकारियों को नगर क्षेत्रों में फागिंग व एन्टी लर्वा स्प्रे के लिए मशीनों व कार्मिकों की टीमों का गठन करते हुए ड्यूटी रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने उप-जिलाधिकारियों को स्वंय फील्ड में जाकर डेंगू जनित कारकों का उन्मूलन करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही नगर क्षेत्रांतर्गत वैक्टर जनित रोगों से बचाव सम्बन्धी पोस्टर व प्रचार सामग्री को चस्पा करने के भी निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समय-समय पर स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए लैब में सैम्पल की जाचों की स्थिति का अवलोकन करते रहें। उन्होने नगर क्षेत्रों के अन्तर्गत वेक्टर जनित रोगों की सूचना के लिए बनाये गये कन्ट्रोल रुम को सक्रिय रखने के निर्देश दिये हैं। वीसी में एसडीएम श्रीनगर नूपूर वर्मा, एसडीएम कोटद्वार सोहन सिंह, नगर आयुक्त कोटद्वार वैभव गुप्ता, सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विजय के अधिकारी भी मौजूद रहे
More Stories
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार