
महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में श्री जंगम शिवालय मंदिर, 30 पलटन बाजार में महंत श्री 108 कृष्णा गिरी महाराज जी के सानिध्य में दिगम्बर श्री रवि गिरी जी, श्री दिगम्बर तेज गिरी जी दिगम्बर श्री राजा गिरी जी व शिव भक्त एवं गुरप्रीत सिंह आहलुवालिया परिवार की ओर से 31 किविंटल केसर यूक्त दूध का प्रसाद वितरण हुआ
इस अवसर पंडित मनोज जी पं.गुणानंद जी पं.विनोद जी पं.ऋषभ पंत जी आदि शामिल थे l
इस अवसर पर बढ चढ कर सेवा करने वालों में सिमरजीत कौर आहलूवालिया सुश्री सुजाता श्रीप्रीत कौर आहलूवालिया चरनजोत सिंह आहलूवालिया अभिषेक गुप्ता चिन्मय चौरसिया नमन अर्चित सचित तुली आदित्य सौरभ विवेक पारस दूध वितरण करते हुए सभी को महाशिवरात्रि की बधाई एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनायें आज के इस पर्व पर कोतवाली पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन