महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में श्री जंगम शिवालय मंदिर, 30 पलटन बाजार में महंत श्री 108 कृष्णा गिरी महाराज जी के सानिध्य में दिगम्बर श्री रवि गिरी जी, श्री दिगम्बर तेज गिरी जी दिगम्बर श्री राजा गिरी जी व शिव भक्त एवं गुरप्रीत सिंह आहलुवालिया परिवार की ओर से 31 किविंटल केसर यूक्त दूध का प्रसाद वितरण हुआ
इस अवसर पंडित मनोज जी पं.गुणानंद जी पं.विनोद जी पं.ऋषभ पंत जी आदि शामिल थे l
इस अवसर पर बढ चढ कर सेवा करने वालों में सिमरजीत कौर आहलूवालिया सुश्री सुजाता श्रीप्रीत कौर आहलूवालिया चरनजोत सिंह आहलूवालिया अभिषेक गुप्ता चिन्मय चौरसिया नमन अर्चित सचित तुली आदित्य सौरभ विवेक पारस दूध वितरण करते हुए सभी को महाशिवरात्रि की बधाई एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनायें आज के इस पर्व पर कोतवाली पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद