January 13, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

यातायात व्यवस्था के सुधार हेतु यातायात पुलिस द्वारा आयोजित किया Dialogue with DGP कार्यक्रम ”*

*“यातायात व्यवस्था के सुधार हेतु यातायात पुलिस द्वारा आयोजित किया Dialogue with DGP कार्यक्रम ”*

राजधानी देहरादून की यातायात व्यवस्था के प्रति सजग / जागरुकता एवम ट्रैफिक मैनेजमेंट के दृष्टिगत *दिनांक 09.09.2022 को दोपहर समय 12.00 बजे रेसकोर्स स्थित पुलिस लाईन देहरादून* में *Dialogue with DGP* कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें *श्री अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून* द्वारा देहरादून शहर क्षेत्रान्तर्गत स्थापित समस्त स्कूल / प्रतिष्ठान के प्रधानाचार्य तथा प्रबुद्ध नागरिकों एवं सीनियर सिटीजनों से *अपील* की है कि वे वर्तमान समय में शहर की यातायात समस्याओं पर चर्चा किये जाने हेतु उक्त तिथि को पहुंचकर अपने महत्वपूर्व विचार / सुझाव कार्यक्रम में रखने का कष्ट करें ।

 

You may have missed

Share