*“यातायात व्यवस्था के सुधार हेतु यातायात पुलिस द्वारा आयोजित किया Dialogue with DGP कार्यक्रम ”*
राजधानी देहरादून की यातायात व्यवस्था के प्रति सजग / जागरुकता एवम ट्रैफिक मैनेजमेंट के दृष्टिगत *दिनांक 09.09.2022 को दोपहर समय 12.00 बजे रेसकोर्स स्थित पुलिस लाईन देहरादून* में *Dialogue with DGP* कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें *श्री अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून* द्वारा देहरादून शहर क्षेत्रान्तर्गत स्थापित समस्त स्कूल / प्रतिष्ठान के प्रधानाचार्य तथा प्रबुद्ध नागरिकों एवं सीनियर सिटीजनों से *अपील* की है कि वे वर्तमान समय में शहर की यातायात समस्याओं पर चर्चा किये जाने हेतु उक्त तिथि को पहुंचकर अपने महत्वपूर्व विचार / सुझाव कार्यक्रम में रखने का कष्ट करें ।
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त