September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पत्नी साक्षी का जन्मदिन मनाने नैनीताल पहुचे धोनी,आटोग्राफ मांगते रह गये प्रशंसक चले गये कैप्टेन कूल।

सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल

उत्तराखण्ड के नैनीताल पहुंचे भारतीय क्रिकिट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी। अपने लंबे तगड़े कारवां में आए धौनी को जब प्रशंसकों ने घेर लिया तो उन्होंने ऑटोग्राफ देने के साथ फोटो खिंचाई और खीजकर कहा की अब जाने दो और अपने प्रसंशको की उपेक्षा कर शीशा चढाकर चले गये
कैप्टेन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धौनी पिछले कुछ दिनों से ऊत्तराखण्ड में कुमाऊं के दौरे पर हैं। दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट में लैंड होने के बाद, धौनी कैंचीं धाम आश्रम गए और अत्यधिक भीड़ को देखते हुए लौटकर नैनीताल के आर्मी गेस्ट हाउस में रुक गए। ऑनरेरी लेफ्टिनेंट करनाल महेंद्र सिंह धौनी दूसरे दिन नैनीताल से अल्मोड़ा स्थित जैंती के अपने गांव लौवाली गए और वहां देवताओं की पूजा की और बुजुर्गों से मील। धौनी इसके बाद गुरुवार को अपने गोपनीय निजी दौरे पर रहे। आज पहाड़ से चलकर भवाली होते हुए धौनी नैनीताल पहुंचे हैं। धौनी अपनी ऑडी संख्या पी.बी.65 बी.एफ.9393 से नैनीताल के बाहरी क्षेत्र के एक निजी होटल में पत्नी साक्षी का आज 19 नवंबर को जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे है ।

You may have missed

Share