विगत 5 अगस्त को खीरगंगा नदी का अचानक जलस्तर बढने से हर्षिल, धराली क्षेत्र में हुयी त्रासदी के बाद से ही आपदा स्थल पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, ITBP, फायर सर्विस, राजस्व आदि आपदा राहत दल रेस्क्यू कार्यों में जुटे हैं। घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण/रेस्क्यू कार्यों का जायजा लेने के लिए आज दिनांक 8.08.2025 *उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ* उत्तरकाशी पहुंचे हैं, मातली हेलीपैड में लैडिंग के बाद उनके द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी की मीटिंग में प्रतिभाग करने के उपरांत हर्षिल के लिए रवाना हुये हैं।
मातली में उनके द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रेस्क्यू कार्यों की समीक्षा की गयी, सभी को राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए जरुरी निर्देश दिये गये।
*इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन/अभिसूचना श्री ए0पी0 अंशुमान, गढवाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र राजीव स्वरुप, वरिष्ठ आई0ए0एस0 अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे, पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, एसडीएम वृजेश कुमार तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार सहित पुलिस-प्रशासन व ITBP के अधिकारी मौजूद रहे।*
More Stories
प्रदेश में अवरुद्ध 359 सड़कों में से 243 को यातायात के लिए खोला गया, सड़कों की कनेक्टिविटी बहाली के लिए युद्धस्तर पर जारी है काम: महाराज
बहनों के त्यौहार में न हो दिक्कत, व्यवस्था बनाने अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक उतरे सडकों व बाजारों में, रक्षाबन्धन पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने एसएसपी स्वयं उतरे सडको पर
डीजीपी उत्तराखण्ड दीपम सेठ ने आपदाग्रस्त क्षेत्र हर्षिल, धराली का किया स्थलीय निरीक्षण, आपदा छेत्र मे चल रहे रेस्क्यू कार्यों का लिया जायजा,