माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल द्वारा थाना रामनगर जनपद नैनीताल में पंजीकृत मु0अ0सं0ः 512/2023 धारा 60/21 आबकारी अधिनियम में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बंध में अरनेश कुमार बनाम स्टेट ऑफ बिहार व अन्य में मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन न किये जाने पर घोर आपत्ति व्यक्त की गयी।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा उक्त प्रकरण का गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए उक्त प्रकरण में तत्काल कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमायूॅ परिक्षेत्र, नैनीताल को निर्देशित किया गया तथा अरनेश कुमार बनाम स्टेट ऑफ बिहार व अन्य में मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किये जाने हेतु समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि यदि भविष्य में किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है, तो सम्बंधित थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी एवं जनपद प्रभारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
भीड-भाड वाले क्षेत्र में खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया, वाहन को किया सीज
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की एक और पहल लाई रंग, प्रदेश में संस्थागत प्रसव से घटी नवजात शिशु मृत्यु दर, गर्भवती महिलाओं की देखभाल में आशाओं ने निभाई अहम भूमिका
कैण्ट क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, 1 शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 4 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी, नगदी व अन्य सामान हुआ बरामद