देहरादून मे उत्तराखंड राज्य से ही नही पड़ोसी राज्यो से भी गम्भीर रूप से बिमार मरीज अपपे इलाज के लिए बहुतायत की संख्य मे आते है जिसके चलते राजधानी के सभी अस्पतालो के ब्लड बैंक रक्त की कमी का रोना रोते रहते है इसी खून की कमी को पूरा करने के लिए शहर की प्रमुख” महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था” द्वारा तिलक रोड साईं मंदिर पर 11वे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 111 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित कर श्री महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल ब्लड बैंक को दिया गया ।
संस्था के अध्यक्ष अंकुर जैन ने बताया कि आजकल डेंगू के प्रकोप के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें आमजनता ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जेठी ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन हर तीन माह के अंतराल पर संस्था करती आ रही हैं और सभी वर्ग के लोग इसमे अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं शिविर में देहरादून महापौर सुनील उनियाल गामा मौजूद रहे इस रक्तदान शिविर मे देहरादून ही नही रुड़की,ऋषिकेश के युवाओं ने मुख्य भागीदारी निभाई जिसके कारण 111 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। अभी हाल में ही संस्था के कर्मठ सदस्य स्व मनी ढींगरा का डेंगू के कारण आकस्मिक निधन हो गया उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर लगा उनको श्रधांजलि रूप यह रक्तदान शिविर समर्पित किया गया। संस्था समय समय पर सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवा कार्य से आगे बढ़ रही हैं जिसमे देहरादून की जनता का आभार समर्थन और सहयोग प्राप्त होता आ रहा हैं श्री साई श्रद्धा धाम तिलक रोड के संस्थापक शरत नागलिया ने महाकाल के भक्त समाजिक संस्था को सफल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए उत्साह वर्धन किया।। शिविर में संस्था ने प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारियों को सम्मनित करते हुए एवं सभी रक्तवीरो को धन्यवाद उपहार भेट कर मानवता के प्रति उनके अमूल्य योगदान के लिए उनका आभार जताया । इस अवसर पर शहर के प्रथम नागरिक महापौर श्री सुनील उनियाल गामा के एम अग्रवाल पृथ्वीनाथ महादेव सेवा दल से संजय गर्ग नवीन गुप्ता विकी गोयल दीपक मित्तल श्री साईं मंदिर तिलक रोड से शरत नागलिया अक्षत नागलिया सुमन नागलिया प्रदीप नागलिया बालाजी सेवा समिति से अखिलेश अग्रवाल अपनी पूरी टीम के साथ बड़े भाई प्रशांत जैन दून उद्योग व्यापार मंडल सुनील मेसन श्री जगन्नाथ जी मंदिर से सुभाष सतपति महाराज युवा कल्याण समिति से आशीष राजपूत एवं उनकी टीम अखिल अग्रवाल सनी सेठी शानू सभरवाल अमित बेरी ऋषभ माटा निलेश माटा कार्तिक बंसल विनीत नागपाल डॉक्टर नितिन अग्रवाल अजय गुजराल मुस्कान गुजराल आरव गुजराल पंकज ,किशन गुलाटी,अनित बेरी, पार्षद अजय सिंघल,अंबेडकर नगर मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता,अंकुर मल्होत्रा,मनोज सिंघल महाकाल भक्त की पूरी टीम अध्यक्ष अंकुर जैन कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जेठी पुनीत मेहरा तरुण बजरंगी, हर्ष सूरी सृष्टि लूथरा, गीता साहनी शशि गोयल,अंशिता शर्मा, हिना जेठी, मानवी जेठी विशाल अग्रवाल वैभव अग्रवाल महंत इंद्रेश हॉस्पिटल से समस्त टीम भाई अमित चंद्र मोहित चावला आशना गोयल पंकज राशिका ध्रुव नेहा,अग्रवाल समाज से ऋतु गोयल,सागर बजरंगी, मोनिका, भाग्यश्री,सत्यम अरोरा आशीष भटनागर,सहित 111 रक्तवीर उपस्थित रहे।
More Stories
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा
देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 1 बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपनी पहचान छिपाकर देहरादून में अवैध रूप से बंगाली डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था बांग्लादेशी नागरिक