गौ-वंश के खून से लाल हुई देवभूमी ,प्रेमनगर पुलिस की नाक के नीचे कटे छः गौ-वंश ,बजरंगदल और हिन्दू संगठनो ने जताया रोष,पुलिस ने तीन दिन मे पकडने का दिया आश्वासन।
देहरादून. आज 29 जनवरी देहरादून के प्रेम नगर क्षेत्र के बड़ों वाला में आज गौ तस्कर जब गोवंश काट रहे थे तभी मोहल्ले वाले काटने वाले स्थल पर पहुंच गए तथा उन्होंने जैसे ही तस्करों को घेरा, तो तस्कर कार में बैठकर फरार हो गए, तथा बाकी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में फरार हो गये , तब तक घटनास्थल पर गौ तस्कर 6 गाय काट चुके थे, जिनके शव को पुलिस अपने साथ ले गई .
इस घटना की जानकारी जैसे ही बजरंग दल गौ रक्षा दल के प्रमुख भूपी चौधरी को मिली तो वह मौके पर अपने साथियों के साथ पहुंचे, जिनमे अभिषेक भार्गव , उम्मेद नेगी, मोहित बड़थ्वाल प्रमुख थे , तथा उन्होंने पुलिस अधिकारियों से संपर्क साधा तथा उन पर सहयोग ना करने का आरोप लगाया.
इस वाक्य को लेकर लोगों में और पुलिस में नोकझोंक भी हुई जिस पर मौके पर इंस्पेक्टर तथा क्षेत्राधिकारी भी पहुंच गए तथा उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि वह 3 दिन के अंदर तस्करों को पकड़ लेंगे, जिस कार पर तस्कर भाग निकले जांच करने पर पता चला कि वह नंबर मोटरसाइकिल का था, गौ रक्षक भूपी चौधरी जी ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि इसी तरह उत्तराखंड की पवित्र देवभूमि में गोवंश कटता रहा तो वह बहुत जल्दी ही एक आंदोलन चलाएंगे तथा सड़कों पर उतर आएंगे
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन