पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी, विमल रावत ने थाना गुप्तकाशी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कार्यालय सम्बन्धी अभिलेखों, राजकीय संपत्ति, सीसीटीएनएस कार्यालय आदि का निरीक्षण कर कार्यालय कर्मचारियों को सभी अभिलेखों एवं सीसीटीएनएस सिस्टम को अपडेट रखने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा थाना गुप्तकाशी के अधिकारी व कर्मचारी गणो से बलवा ड्रिल सम्बन्धी उपकरणों के प्रयोग करने की जानकारी ली गई ,जानकारी के अभाव में स्वयं पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी द्वारा सभी अधिकारी /कर्मचारी गणो को बलवा ड्रिल सम्बन्धी उपकरणों को प्रयोग करने व ड्रिल की जानकारी दी गई। साथ ही निर्देशित किया गया की बलवा ड्रिल जैसी महत्वपूर्ण पुलिस ड्रिल की व्यवहारिक जानकारी होना एवं उपकरणों का प्रयोग करना सभी को आना चाहिए। निरीक्षण के दौरान थाने को आवंटित शस्त्रों एवं एम्युनिशन की साफ-सफाई चेक की गई व कर्मचारियों से शस्त्र हैंडलिंग कराई गई। थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया की समय-समय पर कर्मचारियों को शस्त्र हैंडलिंग करवायी जाए। इसके साथ ही थाने में रखे आपदा उपकरणों को किसी भी आपदा से निपटने हेतु प्रयोग करने सम्बन्धी जानकारी सभी कर्मचारी से ली गई, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी द्वारा आपदा उपकरणों के बारे में एवं उनके प्रयोग सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए एसडीआरएफ के सहयोग से प्रशिक्षण हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान ही थाने के कार्मिकों की फिटनेस परखने हेतु फिजिकल एक्टिविटी भी कराई गई एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरुक रहने के निर्देश दिये गये।।निरीक्षण अवसर पर थाना प्रभारी गुप्तकाशी अजय कुमार जाटव उपनिरीक्षक ललित मोहन भट्ट सहित थाना गुप्तकाशी का स्टाफ व अग्निशमन इकाई की टीम उपस्थित रही
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,