December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी ने थाना गुप्तकाशी पर ली सीएलजी बैठक,श्री केदार धाम के द्वितीय चरण की यात्रा के सफल संचालन हेतु आवश्यक सहयोग दिये जाने पर किया मंथन।

थाना गुप्तकाशी पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी द्वारा गुप्तकाशी क्षेत्र के जन प्रतिनिधि गण, सीनियर सिटीजन व स्थानीय व्यापारियों के साथ सीएलजी गोष्ठी आयोजित की गई।

प्रचलित श्री केदार धाम के द्वितीय चरण की यात्रा के सफल संचालन हेतु आवश्यक सहयोग दिये जाने पर चर्चा की गई साथ ही उपस्थित लोगों के सुझाव लिए गए, प्राप्त सुझावों पर थाना प्रभारी गुप्तकाशी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उपस्थित होटल संचालकों को बताया गया कि जो भी यात्री आपके होटल में अथवा ढाबों में आते हैं तो उनको हेली के टिकट के बारे में गूगल व फेसबुक के माध्यम से सर्च करने से साफ इंकार करें और अवगत करायें कि इस तरह से आम लोगों के साथ हेली टिकट के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है आप अधिकृत वेबसाइट पर ही जाकर हेली के टिकट के लिए आवेदन करें। वर्तमान समय में और भी काफी चुनौतियां बढ़ गई है, साइबर अपराध बढ़े हैं, लोगों द्वारा फर्जी कॉल करके, झूठे एजेंट बनकर अनेक प्रकार से लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। बैंक या उनके कर्मचारी कभी भी फोन करके आप से सम्बन्धित विवरण नहीं मांगते, ऐसी कॉल से बचें, फर्जी विज्ञापनों से बचें। फेसबुक हैक करके पैसे मांगे जाने सम्बन्धी कई प्रकरण सामने आ रहे हैं, ऐसे कैसे आप लोग किसी को भी पैसे दे सकते हैं? यदि कोई आपका रिश्तेदार भी होगा या कोई दोस्त होगा तो वह कॉल भी तो कर सकता है जिसको कि आप जानते भी होंगे। यदि इसी प्रकार से कोई धोखाधड़ी हो ही जाती है तो तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन जाएं या तुरन्त साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 नंबर पर कॉल करें।
पैसों से सम्बन्धित धोखाधड़ी हो जाने पर आप जितना जल्दी पुलिस का रुख करेंगे उतने ज्यादा आपके पैसे वापस होने की सम्भावना बनी रहेगी।
ऐसे मामलों में पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जाती है परन्तु कुछ मामलों में अभियुक्त न जाने कहां बैठा होता है और किसी और की आईडी इत्यादि का प्रयोग करके ठगी इत्यादि करते हैं। ऐसे अपराधों से बचने के लिए सबसे जरूरी है आप सब की स्वयं की जागरुकता।
इसी प्रकार से नशे एवं ड्रग्स के बारे में चर्चा हुई हालांकि प्रत्यक्ष रूप से पहाड़ों में विशेषकर इस क्षेत्र में ड्रग्स लेने के कोई मामले आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आए हैं, परन्तु जिस हिसाब से आज की पीढ़ी इस ओर जा रही है इस सम्भावना से भी इनकार नहीं कर सकते कि ड्रग्स ऐसे दूरस्थ इलाकों तक न पहुंच पाया हो। चरस के कारोबार या वाहक व अवैध शराब कारोबारियों की सूचना पुलिस को दिये जाने की अपील की गयी।


यात्राकाल में पुलिस को यातायात व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी। उपस्थित लोगों को बताया गया कि अपने व्यावसायिक जीवन के साथ ही पारिवारिक जीवन पर भी ध्यान दिया जाना आवश्यक है, जैसे कि सभी को अपने बच्चों को उतनी ही छूट देनी है जितनी आवश्यक है। आजकल बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर मोबाइल फोन या लैपटॉप का उपयोग करते हैं, परन्तु आपके स्तर से यह ध्यान रखना आवश्यक है कि वे इन उपकरणों का सदुपयोग करें‌ यह भी ध्यान रखें कि वे लगातार मोबाइल में गेम इत्यादि खेलने में व्यस्त न रहें इससे उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। आप सब की स्वयं की जिम्मेदारी यह रहनी चाहिए कि मोबाइल इत्यादि का उपयोग केवल पढ़ाई से सम्बन्धित कार्यों में ही बच्चे करें। उपस्थित सीएलजी सदस्यों को नियमित रूप से पुलिस सहयोग करने की अपेक्षाओं के साथ आयोजित हुई गोष्ठी का समापन किया गया।

 

You may have missed

Share