राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने होटल के बाहर से कार चोरी प्रकरण में दूध का दूध पानी का पानी कर दिया। सेन्ट्रल जेल अंबाला के डिप्टी जेलर अपने बुने गए तानेबाने में ही फंस गया। उसने सगे संबंधियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से व्हिकल इंश्योरेंश हड़पने के लिए साजिश रची थी। उसने अपनी गायब कार का नम्बर दूसरी कार पर लगाकर फर्जी घटना को अंजाम दिलवा दिया था, लेकिन वह हरिद्वार पुलिस की तफतीश में फंस गया।
पवन कुमार निवासी गांव गंगाणा थाना बरोदा, जिला सोनीपत हरियाणा द्वारा तहरीर देकर बताया कि एक दिसंबर—2023 को वह अपने रिश्तेदार यश कुमार की गाड़ी रजि0 न0 HR12X-3502 मांगकर ड्राईवर सुमित के साथ हरिद्वार पहुंचा। देर होने के कारण दोनों ने होटल फ्लोरा में एक कमरा किराए पर लिया था कार को होटल के बाहर पार्क कर आराम करने गए शिकायतकर्ता और ड्राइवर सुमित सुबह होटल से बाहर आये तो उक्त कार गायब मिली। होटल के सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति गाड़ी को चोरी कर ले गया है।
शिकायत के आधार पर थाना भगवानपुर में मु0अ0स0 843/23 धारा 379 ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। होटल की पार्किग से गाडी चोरी होने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा टीमें गठित कर जल्द से जल्द घटना के खुलासे के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
जांच में जुटी पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज का कई दफा अवलोकन एवं डंप डाटा उठाकर बारीकी से जानकारी जुटाई गई तो घटना के दौरान एक संदिग्ध से ड्राइवर की फोन पर बात होना प्रकाश में आया। टीम ने विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान प्रकाश मे आए दुष्यंत पुत्र ताराचंद निवासी ग्राम किशनपुरा थाना पिपली कुरुक्षेत्र हरियाणा से सख्ती से पूछताछ करने पर हेरतंगेज तथ्य सामने आए।
संदिग्ध दुष्यंत ने बताया की डिप्टी जेलर सैन्ट्रल जेल अम्बाला यश कुमार हुड्डा द्वारा उसे व अपने रिश्तेदार सुमित राणा को इस गाड़ी की उतराखण्ड मे चोरी की F.I.R करवाने के लिए कहा था। यश कुमार हुड्डा स्वयं भी इनके साथ हरिद्वार आया था। सुमित राणा ने वह गाड़ी फ्लोरा होटल भगवानपुर के पास खड़ी की और होटल के अंदर चले गए उसके बाद रात्रि मे दुष्यंत दूसरी चाबी से गाड़ी को खोलकर कार को हरियाणा ले गया और अगले दिन यश कुमार के साले पवन कुमार ने कार चोरी का मुकदमा दर्ज करवा दिया।प्रकाश में आया कि डिप्टी जेलर सैन्ट्रल जेल अम्बाला यश कुमार हुड्डा द्वारा अपनी कार रजि0 न0 HR12X-3502 सन्नी निशान XL जो उनसे कई गायब हो गई थी का मोटर वाहन इश्योरेश क्लैम प्राप्त करने हेतु अपनी कार से समानता रखने वाली एक अन्य कार रिनोल्ड स्कैला जिसका रजि0 नं0 HR6BW- 2744 है जो डिप्टी जेलर जिला जेल भिवानी हरियाणा अजय कुमार बलहारा पुत्र बिजेन्द्र कुमारन निवासी 267 ब्लाक सैक्टर 35 सनसीटी रोहतक 124001 के नाम पर पंजीकृत है पर अपनी गाडी की कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर मिथ्या सम्पत्ति चिन्ह का उपयोग कर वाहन बीमा प्राप्त करने हेतु एक आपराधिक षडयंन्त्र के तहत सामुहिक रुप से आपराधिक घटना को अंजाम दिया।
अभियोग में साक्ष्य संकलन के आधार पर यश हुड्डा पुत्र मोहिन्दर सिंह निवासी ऑफिसर कालोनी जिला जेल स्योरन रोहतक हरियाणा व परविन्दर चहल पुत्र माह सिंह निवासी गंगाणा थाना बरोदा जिला सोनीपत हरियाणा के विरुद्ध धारा 465,482,120 बी भादवि की बढोतरी की गई। उक्त के विरूद्व विवेचना प्रचलित है।
बरामदगी का विवरण
1-रिनोल्ड स्कैला कार रजि0 नं0 HR6BW- 2744
पुलिस टीम में भगवानपुर थानाध्यक्ष रमेश तनवार, चौकी प्रभारी मंडावार नवीन कुमार, कांस्टेबल उबैदउल्लाह, मुकेश नौटियाल का सहयोग रहा।
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद