अक्षय ठाकुर (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुज़फ्फरनगर
पुलिस उपमहानिरीक्षक , सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर द्वारा कांवड़ यात्रा/श्रावण मास के दृष्टिगत श्रावण मास के प्रथम दिन से ही निरन्तर भ्रमण कर कांवड़ मार्गो पर स्वयं यातायात व्यवस्थाओं, रूट डायवर्जन अनुपालन एवं ड्यूटी सहित समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है । इसी के क्रम मे आज पुलिस उपमहानिरीक्षक , सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर , पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरनगर एवं अन्य अधिकारीगणो के साथ जनपद मुजफ्फरनगर मे मुख्य कांवड़ मार्ग पर बागोवाली चैकपोस्ट पर यातायात व्यवस्था, रूट डायवर्जन अनुपालन, पुलिस ड्यूटी एवं संसाधनो की तैनाती सहित कांवड़ियो/श्नद्धालुओं हेतु व्यवस्थापित अन्य समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा ड्यूटीरत अधिकारी/कर्मचारीगण को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, कांवड़ियो/श्रद्धालुओं से सौम्य व्यवहार करने, कांवड़ियो/श्रद्धालुओ को कोई भी समस्या होने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराने तथा कोई भी घटना घटित होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करने सम्बन्धी दिशा निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा मार्ग में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं से कुशलक्षेम पूछते हुए अल्पाहार वितरित किया गया
More Stories
देहरादून की दोईवाला पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पकडे गये आरोपी के कब्ज़े से लाखो रुपयों की अवैध स्मैक हुईं बरामद, गिरफ्तार आरोपी पहले नशे कि तस्करी मे खा चूका है जेल की रोटी !
एसएसपी की गुप्त सुचना पर एस टी एफ और प्रेमनगर पुलिस ने अवैध कैसीनो का किया पर्दाफाश,मकान मालिक सहित जुआ खेल रहे 12 लोगो को किया गिरफ्तार, जंगल मे घर बना कर खेल रहे थे विदेश की तर्ज़ पर जुआ !
एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड की साईबर क्राईम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, करोड़ो की ठगी को अंजाम देने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का kiya भण्डाफोड, गिरोह के मास्टर माइण्ड को भिलाई, छत्तीसगढ से किया गिरफ्तार !!