स्थानीय लोगों द्वारा लगातार उप जिलाधिकारी घनसाली के संज्ञान में लाया गया है कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन किया जा रहा है तथा गांव तक शराब बिक्री हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है जिस कारण क्षेत्र में बच्चों एवं महिलाओं की असुरक्षा के साथ ही कानून व्यवस्था बिगड़ रही है।
श्री मयूर दीक्षित जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार तथा प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए श्री शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी घनसाली द्वारा स्वयं राजस्व पुलिस एवं नागरिक पुलिस के साथ विगत दिनों रात्रि में चेकिंग अभियान चलाया गया था ।सभी होटल, रेस्टोरेंट तथा संदेह वाले स्थान पर छापामारी की गई। इसके साथ ही चमियाला बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान का रात्रि में आकस्मिक निरीक्षण किया गया था ।
इसी क्रम में राजस्व पुलिस टीम द्वारा नायब तहसीलदार बाल गंगा रमेश प्रसाद बहुगुणा के नेतृत्व में सघन अभियान चलाते हुए अपराहन 6.30 बजें बुढाकेदार में शिवप्रसाद की दुकान में अवैध शराब के 64 पव्वे पकड़े गए । माल को कब्जे में लेकर सील बंद कर दिया गया है तथा संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा संख्या 2/2023 दर्ज़ किया गया है ।
More Stories
भारी बारिश की संभावना के बाद जिलाधिकारी ने 6 अगस्त को देहरादून के सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश किये जारी
धराली गांव में बादल फटने की दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया गहरा दुःख प्रकट, मुख्यमंत्री धामी से फोन पर बातचीत की तथा घटना की ली जानकारी
उत्तरकाशी आपदा राहत कार्य हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं विशेष पुलिस बलों की त्वरित तैनाती, दो आईजी, तीन एसपी, एक कमांडेंट, 11 डिप्टी एसपी सहित 300 पुलिस कर्मी रवाना