December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उप ज़िलाधिकारी ने शराब की होम डिलेवरी पर कसी नकेल,अवैध शराब की बिक्री पर लगाई लगाम, अवैध शराब बेचने वाले दुकानदार को रंगेहाथ पकड़कर मुक़दमा कराया दर्ज, क्षेत्र की महिला और छात्राओ ने जताया आभार।

स्थानीय लोगों द्वारा लगातार उप जिलाधिकारी घनसाली के संज्ञान में लाया गया है कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन किया जा रहा है तथा गांव तक शराब बिक्री हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है जिस कारण क्षेत्र में बच्चों एवं महिलाओं की असुरक्षा के साथ ही कानून व्यवस्था बिगड़ रही है।

श्री मयूर दीक्षित जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार तथा प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए श्री शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी घनसाली द्वारा स्वयं राजस्व पुलिस एवं नागरिक पुलिस के साथ विगत दिनों रात्रि में चेकिंग अभियान चलाया गया था ।सभी होटल, रेस्टोरेंट तथा संदेह वाले स्थान पर छापामारी की गई। इसके साथ ही चमियाला बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान का रात्रि में आकस्मिक निरीक्षण किया गया था ।

इसी क्रम में राजस्व पुलिस टीम द्वारा नायब तहसीलदार बाल गंगा रमेश प्रसाद बहुगुणा के नेतृत्व में सघन अभियान चलाते हुए अपराहन 6.30 बजें बुढाकेदार में शिवप्रसाद की दुकान में अवैध शराब के 64 पव्वे पकड़े गए । माल को कब्जे में लेकर सील बंद कर दिया गया है तथा संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा संख्या 2/2023 दर्ज़ किया गया है ।

You may have missed

Share