चमन लाल कौशल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला
जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशानुसार तहसील स्तर पर गठित अवैध खनन निरोधक दल की बैठक श्री शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी डोईवाला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में श्री अनिल शर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी डोईवाला, श्री राहुल रावत जिला खान अधिकारी देहरादून ,मोहम्मद शादाब तहसीलदार डोईवाला, श्री राजेश शाह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला, श्री अनिल पाल ग्राम प्रधान माजरी ग्रांट, श्री परविंदर सिंह ग्राम प्रधान मारखम ग्रांट एवं ग्राम प्रधान नागल बुलंदा वाला और वन ,राजस्व, खनन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।
बैठक में तहसील अंतर्गत स्वीकृत खनन पट्टों ,स्क्रीनिंग प्लांट भंडारण आदि के निरीक्षण के साथ ही अवैध खनन के परिवहन की रोकथाम की रणनीति एवं कार्य योजना तय की गई।
बैठक के उपरांत उप जिलाधिकारी डोईवाला के नेतृत्व में अवैध खनन निरोधक दल द्वारा तहसील अंतर्गत स्वीकृत स्क्रीनिंग प्लांटों का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के उपरांत सीज किये गये स्क्रीनिंग प्लांट
1- मै0 गौरव स्क्रीनिंग प्लांट, फतेहपुर
2- मै0 अनिता देवी, स्क्रीनिंग प्लांट, कान्हरवाला
More Stories
S.T.F. की A.N.T.F. टीमों ने किया डबल धमाका, अवैध नशे के बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्क को किया नेस्तनाबूद, पिछले काफी समय से ड्रग तस्करों पर थी एसटीएफ नजर,2 नशा तस्करों को गिरप्तार कर लगभग 86 लाख रूपये कीमती ड्रग्स को किया बरामद।
एक हफ़्ते चककर कटाकर मुकदमा किया दर्ज़ ,उधर सिगरेट ना देने से नाराज़ युवक ने की थी दूकानदार से मारपीट !
एसएसपी नैनीताल के मुद्दे में कूदे विधयाक बंसीधर भगत, पुलिस की कार्य प्रणाली का किया समर्थन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विधायक का वीडियो, देखिये वीडियो