सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
उत्तराखण्ड में नैनीताल के क्वारब गांव स्थित अल्मोड़ा हल्द्वानी को जोड़ने वाले मुख्य पुल के पास पहाड़ी से मलवा गिरने के कारण गुरुवार रात से ही यातायात रोक दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग एक्सटेंशन(एन.एच.-ई.)में दोनों तरफ से वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई है।
दिल्ली से नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग 87 के एक्सटेंशन अल्मोड़ा मार्ग में गुरुवार रात पहाड़ी से मलबा आ गया जिससे वाहनों की आवाजाही ठप जो गई। भावली – गरमपानी – अल्मोड़ा मार्ग में क्वारब पुल से ठीक पहले भारी मात्रा में मलबा आ गया। इससे अल्मोड़ा से हल्द्वानी/नैनीताल की तरफ आने जानें वाले वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। व्यस्त सड़क होने के कारण दोनों तरफ से वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गयी। सड़क पर मलवा आने की सूचना मिलते ही क्वारब चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुल के पास सड़क बंद होनें की सूचना विभागीय अधिकारियों दी गयी। मलवे से पुल के एक हिस्से को भी भारी नुकसान पहुँचा है। अब ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पुल का हिस्सा टूटा हो सकता है। पहाड़ी से लगातार मलवे के गिरने से पुल के ऊपर से मलवे को नहीं हटाया जा सका। पुलिस के अनुसार हाइवे बन्द करके खैरना से रुट डाइवर्ट किया गया है। अल्मोड़ा को जाने वाले वाहन खैरना से रानीखेत होते हुए या खुटानी- लंमगड़ा होते हुए भेजे जा रहे हैं।
More Stories
सीएम धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट, 2021 में सिर्फ पांच गिरफ्तारी, 2024 में 38 तक पहुंची गिरफ्तारियों की संख्या
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड़ के मदरसों में स्कॉलरशिप वितरण में हुयी धांधली पर दिए जांच के आदेश, सरस्वती शिशु मंदिर के नाम से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति लेने के बाद मचा हड़कंप
द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने लिया प्रशिक्षण कार्यों का जायजा,निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी समयबद्ध रूप से करें दायित्वों का निर्वहन – जिलाधिकारी,अगस्त्यमुनि में 684 मतदान कार्मिकों को दिया गया निर्वाचन प्रशिक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया हेतु सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ – पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे !