July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दिल्ली से नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग 87 के एक्सटेंशन अल्मोड़ा मार्ग पहाडी दरकने से हुआ बंद, दोनो तरफ वाहनो की लगी लम्बी कतार, पुलिस पहुची ने मौके पर पहुंचकर खैरना से रुट डाइवर्ट किया ।

सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल

उत्तराखण्ड में नैनीताल के क्वारब गांव स्थित अल्मोड़ा हल्द्वानी को जोड़ने वाले मुख्य पुल के पास पहाड़ी से मलवा गिरने के कारण गुरुवार रात से ही यातायात रोक दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग एक्सटेंशन(एन.एच.-ई.)में दोनों तरफ से वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई है।
दिल्ली से नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग 87 के एक्सटेंशन अल्मोड़ा मार्ग में गुरुवार रात पहाड़ी से मलबा आ गया जिससे वाहनों की आवाजाही ठप जो गई। भावली – गरमपानी – अल्मोड़ा मार्ग में क्वारब पुल से ठीक पहले भारी मात्रा में मलबा आ गया। इससे अल्मोड़ा से हल्द्वानी/नैनीताल की तरफ आने जानें वाले वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। व्यस्त सड़क होने के कारण दोनों तरफ से वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गयी। सड़क पर मलवा आने की सूचना मिलते ही क्वारब चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुल के पास सड़क बंद होनें की सूचना विभागीय अधिकारियों दी गयी। मलवे से पुल के एक हिस्से को भी भारी नुकसान पहुँचा है। अब ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पुल का हिस्सा टूटा हो सकता है। पहाड़ी से लगातार मलवे के गिरने से पुल के ऊपर से मलवे को नहीं हटाया जा सका। पुलिस के अनुसार हाइवे बन्द करके खैरना से रुट डाइवर्ट किया गया है। अल्मोड़ा को जाने वाले वाहन खैरना से रानीखेत होते हुए या खुटानी- लंमगड़ा होते हुए भेजे जा रहे हैं।

You may have missed

Share