January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

डीआईजी/एसएसपी ने दल बल सहित ऐतिहासिक झंडा की व्यवस्थाओ का लिया जायजा, सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर दिये कई निर्देश, ड्यूटी मे लापरवाही होगी नाकाबिले बर्दाश्त।

दिनांक: 12-03-2023 से 30-03-2023 तक देहरादून में पवित्र श्री झण्डा जी मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आज दिनांक: 12-03-2023 को श्री झण्डा जी का आरोहण किया गया। श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा मेला स्थल का भ्रमण कर श्री झण्डा जी के आरोहण के दौरान की गयी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निम्न दिशा निर्देश दिए गये।

👉 झंडा मेला परिसर में 62 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, जिनकी निगरानी हेतु मेला परिसर में ही सीसीटीवी रूम स्थापित किया गया है, जिनमें 24 घंटे दो कांस्टेबल वायरलेस सेट के साथ मौजूद रहेंगे।उक्त दोनों कॉन्स्टेबल सीसीटीवी विजुअल की निगरानी करते हुए भीड़ की स्थिति से लगातार सिटी कंट्रोल को अवगत कराते रहेंगे।

👉 मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुल 4 एंट्री प्वाइंट्स बनाये गए है, जिनमे समुचित पुलिस बल नियुक्त किया गया है, जो हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर के साथ आने वाले सभी श्रद्धालुओं की लगातार चेकिंग व फिक्सिंग करते रहेंगे।

👉 मेला क्षेत्र में सभी जगह रूफटॉप ड्यूटियां लगाई जाये,जो भीड़ नियंत्रण के दृष्टिगत दूरबीन के माध्यम से आने जाने वाले लोगो पर सतर्क दृष्टि रखेंगे।

👉 मेला क्षेत्र में QRT की अलग अलग टीमें नियुक्त की जाये, जो किसी भी परिस्थिति में तात्कालिक कार्रवाई के लिए तैयार रहेगी।

👉 मेला क्षेत्र में सादे वस्त्रों में महिला व पुरुष कर्मचारी लगाए जाएंगे, जो जेब कतरे व अन्य असामाजिक तत्व व संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखकर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करेंगे।

👉 मेला समिति द्वारा 700 वॉलिंटियर्स सुरक्षा व्यवस्था व शांति व्यवस्था हेतु पुलिस को दिए जा रहे हैं, जो पुलिस के साथ समन्वय करके मेले को सकुशल संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

👉 मेला क्षेत्र में जहां- जहां लंगर पर खाना बनाया जा रहा है, वहां पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी की निगरानी में अग्निशमन व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, जिसमें पोर्टेबल फायर यूनिट फायर टेंडर व फायर पंप आदि सुरक्षा उपकरण मौजूद रहेंगे, जो किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल प्रभावी कार्रवाई करेंगे।

👉 मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

You may have missed

Share