March 21, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की विकासनगर पुलिस ने मैडिकल स्टोर मे हुई चोरी का किया खुलासा,चुराई गई नकदी के साथ उस्मान को किया गिरफ्तार, मेडिकल स्टोर मालिक फोन पर था व्यस्त तो उस्मान ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम।

 

 

दिनांक – 12/01/2025 को शिकातकर्ता श्री सुशील कुमार निवासी पंवार मार्केट डाकपत्थर विकासनगर ने थाना आकर शिकायत दर्ज करायी कि वह डाकपत्थर स्थित अपने मेडिकल स्टोर के बाहर फोन पर बात कर रहे थे, इस दौरान उनकी व्यस्तता के फायदा उठाकर जीवनगढ निवासी उस्म्मान पुत्र नसीर द्वारा उनके मेडिकल स्टोर के गल्ले से 13000 रुपये चोरी कर लिए और मौके से भाग गया। शिकातकर्ता के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विकासनगर में तत्काल अभियुक्त उस्मान उपरोक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा -305(a) BNS में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। 

 

गठित टीम द्वारा दिनांक 13/01/2025 की रात्रि को अभियुक्त उस्मान पुत्र नसीर निवासी जीवनगढ कोतवाली विकासनगर उम्र 28 वर्ष को उसके घर जीवनगढ से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से घटना में चोरी किये गए 2970 रुपये तथा एक आधार कार्ड बरामद हुआ।

 

 पूछताछ में अभियुक्त द्वारा शेष पैसे नशे की पूर्ति के लिए खर्च करना बताया गया। गिरफ्तार अभियुक्त नशे का आदि है, जो पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जेल जा चुका है। 

 

 *नाम पता अभियुक्त-* 

01- उस्मान पुत्र नसीर निवासी जीवनगढ, कोतवाली विकासनगर, उम्र 28 वर्ष 

 

 *बरामद माल* 

01 -2970 रुपये

02- आधार कार्ड 

  

  *आपराधिक इतिहास* 

01- मु0अ0सं0 -107/2023 धारा -380/411 भादवि थाना विकासनगर। 

02- मु0अ0सं0 424/2023 धारा -380/457/411 भादवि थाना विकासनगर ।

03- मु0अ0सं0 -290/2023 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर। 

04- मु0अ0सं0 -04/2024 धारा -25/4 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर

 

 *पुलिस टीम* 

01-उ0नि0 विवेक भण्डारी चौकी प्रभारी डाकपत्थर

02- कानि0 पदम सिंह 

03- कानि0 रविन्द्र चौहान

Share