December 19, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की विकासनगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार,पुलिस अभियुक्त के दो अन्य साथी को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार करके भेजा जा चुका है जेल !

विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को गिरोह बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए सहसपुर पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओ में शामिल 03 अभियुक्तों 1- जीशान पुत्र बुन्दु निवासी खुजनावर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0, 02- असलम पुत्र नयाजमुलदीन निवासी खेरीबांस ताजेवाला प्रतापनगर थाना खिजरावाद जिला यमुनानगर हरियाणा 03-आरिफ पुत्र शहीद निवासी सिकरोडा भगवानपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, जिनके द्वारा गिरोह बनाकर उक्त घटनाओ को अंजाम दिया गया था, के विरुद्ध दिनांक – 15/09/2025 को कोतवाली सहसपुर में मु0अ0सं0 221/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था, जिसमे अभियुक्त जीशान पुत्र बुद्धू तथा असलम पुत्र नयाजमुलदीन को पूर्व में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

प्रकरण में वांछित चल रहे अभियुक्त आरिफ पुत्र शहीद की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए उसके सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी गई । साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से भी लगातार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये गए, पर अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनाँक : 13-12-25 की रात्रि चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर प्रकरण में वांछित चल रहे अभियुक्त आरिफ पुत्र शहीद निवासी सिकरोडा भगवानपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*

 

आरिफ पुत्र शहीद निवासी सिकरोडा भगवानपुर, थाना भगवानपुर, जिला हरिद्वार, उम्र 32 वर्ष

 

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त आरिफ*

 

01- मु0अ0स0- 59/2025 धारा 303(2)317(2)/3(5) bns कोतवाली सहसपुर, देहरादून

02- मु0अ0सं0- 83/25 305(a)/3(5) BNS कोतवाली डोईवाला, देहरादून,

03- मु0अ0सं0- 221/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना सहसपुर, जिला देहरादून

 

*पुलिस टीम :-*

01- निरीक्षक विनोद सिंह गुसाईं, प्रभारी कोतवाली विकासनगर

02- वरि0उ0नि0 शिशुपाल सिंह राणा कोतवाली विकासनगर

03- उ0नि0 विवेक भण्डारी चौकी प्रभारी कुल्हाल

04- उ0नि0 सनोज कुमार चौकी प्रभारी हरबर्टपुर

05- का0 ब्रजपाल सिंह

06- का0 राजकुमार

07- का0 नवीन कोहली

You may have missed

Share