August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की विकासनगर पुलिस ने छेडछाड के आरोप मे ” बिलाल युनीसेक्स के वर्कर को किया गिरफ्तार,हेड समाज के बहाने लडकी के साथ कर रहा था अश्लील हरक़त, विरोध करने पर लडकी को देने लगा जान से मारने की धमकी।

पल्टन बाजार मे सैंडल दिखाने के बहाने अल्पसंख्यक समुदाय के लडके की छेडछाड के बाद से ही देहरादून पुलिस महिला तथा बाल अपराधो के प्रति सवेंदनशील नजर आ रही है लेकिन ये लोग लगता है कीसी भी कीमत पर ना सुधरने की कसम खाई हुई है ताजा मामला विकासनगर क्षेत्र से सामने आया है जहा पर एक पार्लर मे काम करने वाले युवक ने पार्लर मे आई लडकी से छेडछाड की घटना को अंजाम दे दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 04/10/2024 को वादिनी द्वारा कोतवाली विकासनगर पर एक प्रार्थना पत्र विकासनगर सिनेमा गली के पास बिलाल युनिसेक्स सैलून के वर्कर अली के द्वारा वादिनी को हेडमसाज के लिए प्रोत्साहित करने तथा हेड मसाज के दौरान वादनी के साथ अश्लील हरकत करने तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने संबंध में दिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विकासनगर पर धारा 74/351(3) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की सवेंदनशीलता के दृष्टिगत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 05-10-2024 को अभियुक्त अली खान पुत्र अनवर खान उम्र 24 वर्ष निवासी पहाड़ी गली कोतवाली विकास नगर देहरादून को हरबर्टपुर से हिरासत में लिया गया।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

अली खान पुत्र अनवर खान, उम्र 24 वर्ष निवासी पहाड़ी गली, विकास नगर, जनपद देहरादून

You may have missed

Share