January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की सहसपुर सेलाकुई पुलिस ने चलाया सघंन सत्यापन अभियान, 35 लापरवाह मकान मालिको पर ठोका साढे तीन लाख का जुर्माना, बिना कागज दिखाये रहना कर देंगे दूभर-एसएसपी देहरादून

हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई

अपराध और अपराधिक गतिविधियो पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सहसपुर और सेलाकुई पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया जिसमे किरायेदारों का सत्यपन न कराने पर 35 मकान मालिकों के पुलिस एक्ट में चालान करते हुए रू0 3,50,000 का किया जुर्माना वसूल किया आपको बता दे कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बाहरी राज्यो से आये व्यक्तियों/किरायेदारों के सत्यापन हेतु नियमित रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में आज दिनांक: 29-09-24 को सेलाकुई तथा सहसपुर क्षेत्र में पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत जमनपुर , प्रगति विहार, भाऊवाला, पीठ वाली गली तथा सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत चोई बस्ती, रामपुर, शंकर पुर, महमूदनगर आदी क्षेत्रो पर दून पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाते हुए क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों व संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किये गये। अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 35 मकान मालिकों कें विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनके पुलिस अधिनियम में चालान किये गए तथा 3,50,000/ रूपये का जुर्माना अध्यारोपित किया गया।

You may have missed

Share