
हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
अपराध और अपराधिक गतिविधियो पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सहसपुर और सेलाकुई पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया जिसमे किरायेदारों का सत्यपन न कराने पर 35 मकान मालिकों के पुलिस एक्ट में चालान करते हुए रू0 3,50,000 का किया जुर्माना वसूल किया आपको बता दे कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बाहरी राज्यो से आये व्यक्तियों/किरायेदारों के सत्यापन हेतु नियमित रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में आज दिनांक: 29-09-24 को सेलाकुई तथा सहसपुर क्षेत्र में पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत जमनपुर , प्रगति विहार, भाऊवाला, पीठ वाली गली तथा सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत चोई बस्ती, रामपुर, शंकर पुर, महमूदनगर आदी क्षेत्रो पर दून पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाते हुए क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों व संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किये गये। अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 35 मकान मालिकों कें विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनके पुलिस अधिनियम में चालान किये गए तथा 3,50,000/ रूपये का जुर्माना अध्यारोपित किया गया।


More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार