
नशा तस्करों के विरूद्ध एसएसपी देहरादून की रणनीति ला रही रंग है आज रानीपोखरी पुलिस ने करीब 15 किलो अवैध गांजे के साथ 02 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेज दिया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिह ने नशा तस्करों की धरपकड हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्दश देने के बाद पुलिस नशे का कारोबार करने वालो पर विशेष नजर रक्खे हुए है जिसके चलते पुलिस के हाथ इन आरोपीयो के गिरबान तक पहुचे है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रानीपोखरी पुलिस ने “नशा मुक्त देवभूमि 2025″* के विजन को सार्थक करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन व आपराधिक पृवृत्ति के व्यक्तियों की धरपकड हेतु लगातार सघन चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाये जाने हेतु कडे निर्देश निर्गत किये गये है। जिसके अनुपालन में कार्यवाही करते हुए थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान 02 अभियुक्तों को 15 किलो ग्रा0 अवैध गांजे साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
*नाम पता अभियुक्त*
(1) पांडिया नाथ पुत्र महेंद्र नाथ निवासी सपेरा बस्ती अद्भुत मंदिर के पास हरिपुर कला रायवाला देहरादून – उम्र 26 वर्ष
(2) सूरज पुत्र बसंत नाथ निवासी सपेरा बस्ती थाना डोईवाला देहरादून उम्र – 22 वर्ष
*बरामद माल*
1- 15 किलो अवैध गांजा
2- वाहन संख्या यू0के0- 08- बीबी-9588 ब्रेजा गाड़ी
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0विक्रम नेगी
2- हे0का0 215 ना0पु0 देवेंद्र नेगी
3- का01099 दिनेश दिलवाल
4- का0 नवनीत नेगी, का0 सोनी एसओजी

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन