थाना रायपुर ने ऑपरेशन मर्यादा व शराबी हुड़दंगियों के विरुद्ध कायवाही करते हुए अभियान चलाया जिसमे जंगल में ,सड़क किनारे, और गाड़ियों में बैठकर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों व हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सहस्त्रधारा रोड, लाडपुर रोड, रिंग रोड ,चुना भट्टा, सोडा सिरोली रोड व मालदेवता रोड में खुलेआम शराब पीने वालों को पकड़कर थाने में लाया गया और कुल 46 लोगों का -81 पुलिस अधिनियम में चालान कर ₹-21,000/ संयोजन शुल्क वसूला गया जिसके बाद सभी आरोपीयो को भविष्य मे ऐसा ना करने की शपथ दिलाई कर विदा किया थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि शराबियो और हुडदंग करने वालो के खिलाफ यह अभियान लगातार चलता रहेगा ।
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त