June 12, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की कोतवाली पुलिस ने नाक के नीचे हुई चोरी का किया पर्दाफाश,दुकानो मे चोरी करने के आरोप मे शादाब को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गई नकदी और सामान किया बरामद।

विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून 

देहरादून की कोतवाली पुलिस ने दुकानो मे हुई चोरी की दो घटनाओ का खुलासा कर दिया है 

*घटना 01:* दिनांक: 05-12-2024 को वादी मनोज कुमार गोयल पुत्र स्व0 श्री प्रेमचन्द गोयल निवासी 114 पल्टन बाजार देहरादून ने कोतवाली नगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 04/05-12-2024 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा उनकी पल्टन बाजार स्थित दुकान का शटर तोडकर दुकान से शादी का सामान, रूपयों के हार व कैश की चोरी कर ली हैं। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर तत्काल *मु0अ0सं0- 515/2024 धारा- 305(क),331(4) बीएनएस* पंजीकृत किया गया।  

*घटना 02*: दिनांक 06-12-2024 को वादी श्री नौशाद पुत्र मसीता नि0 मच्छी बाजार देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 04/05-12-2024 की रात्रि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मच्छी बाजार स्थित कपड़ों की दुकान के शटर का ताला तोडकर दुकान से नगदी, दूल्हे की शेरवानी व 10-12 कोट-पैन्ट के सेट चोरी कर लिये है। प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0:517/2024 धारा 305(क), 331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।

 घटनाओं के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास व आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन कर संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए संदिग्धों के हुलिये से स्थानीय मुखबिरों को अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा पूर्व में इस प्रकार नकबजनी की घटनाओं में सम्मिलित रहे अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर दिनांक 07-12-2024 को चकराता रोड स्थित जनपथ कॉम्पलेक्स के पीछे खण्डर में झाडियों से अभियुक्त शादाब पुत्र मोहम्मद इद्रीश को चोरी किये गये माल मु0अ0सं0 515/2024 से सम्बन्धित 50-50 रू0 की 12 माला , 20-20 रू0 की 29 माला , 10-10 रू0 की 27 माला व मु0अ0सं0 517/2024 से सम्बन्धित 16000/- रूपये कैश, 04 दुल्हे की शेरवानी, 08 कोट-पेंट के सेट के साथ गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओ की पूर्ति करने के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। चोरी की घटना में मिले माल में से कुछ पैसे अभियुक्त द्वारा अपनी पूर्व की उधारी को चुकता करने तथा कुछ रू0 अपने नशे की पूर्ति करने के लिये खर्च कर दिये गये। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी करने पर अभियुक्त का पूर्व में थाना रायपुर से चोरी की अलग-अलग घटनाओं में जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*:

शादाब पुत्र मोहम्मद इद्रीश निवासी वाणी विहार जैन प्लॉट थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र- 23 वर्ष

 

*बरामदगी*:

50-50 रू0 की 12 माला , 

20-20 रू0 की 29 माला , 

10-10 रू0 की 27 माला , 

16000/- रूपये कैश , 

04 दुल्हे की शेरवानी , 

08 कोट-पेंट,

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 हर्ष अरोडा, चौकी प्रभारी धारा , 

2-उ0नि0 साहिल वशिष्ठ, चौकी प्रभारी खुडबुडा, 

3- उ0नि0 आदित्य सैनी, एसओजी देहरादून , 

4-हे0का0 विशाल शर्मा, एसओजी देहरादून , 

5- कानि0 127 बृजेश रावत, 

6- कानि0 11 संदीप कुमार, 

7- कानि0 1557 मानसिंह , कोतवाली नगर , देहरादून , 

8- कानि0 1522 लक्ष्मण सिंह , कोतवाली नगर , देहरादून , 

9- कानि0 अमित एसओजी , देहरादून , 

10- कानि0 ललित एसओजी , देहरादून ,  

11- कानि0 आशीष शर्मा एसओजी , देहरादून ,

You may have missed

Share