November 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की डोईवाला पुलिस ने मोबाइल शॉप मे हुईं चोरी का कुछ घंटो मे ही कर दिया खुलासा,लालतपड़ पुलिस ने दूकान मे चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस को आरोपी के कब्ज़े से चोरी किये गए चोरी के कंप्यूटर, मोबाइल, घड़ियां व अन्य सामान हुआ बरामद, मजदूरी करने की आड़ मे करता था घरों और दुकानों मे चोरी !

विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून

एसएसपी देहरादून की सख्ती के आगे अपराधी घुटने टेकने पर मजबूर होते जा रहे है आज डोईवाला की लालतप्पड़ पुलिस ने मोबाईल की दुकान में हुई चोरी की घटना का 08 घण्टे के भीतर खुलासा करते हुएbघटना को अंजाम देने वाले 1 अभियुक्त को चंद घंटो मे ही गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी किये गए कंप्यूटर, मोबाइल, घड़ियां व अन्य सामान बरामद,कर लिया साथ ही पुलिस ने घटना प्रयुक्त मो0सा0 को भी किया सीज कर दिया है पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है अपराधी,है जो पूर्व मे भी आपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 17/11/2025 को वादी राहुल पुत्र विनोद कुमार, निवासी वार्ड न0- 2 भानियावाला, डोईवाला, देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर एक प्रार्थना पत्र अज्ञात चोर द्वारा उनकी दुकान R.E. इन्टप्राईसेस से कंप्यूटर, मोबाइल, घड़ियां व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि चोरी कर लिये गये है। शिकायतकर्ता के प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला मु0अ0सं0 – 296/2025, धारा- 305(A) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा थाना प्रभारी डोईवाला को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिसके क्रम में थाना डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेजों को चेक किया गया तथा घटना के संबंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारी एकत्रित की गई एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों से पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 17/11/2025 को डेन्टल कट हरिद्वार रोड लालतप्पड से घटना में शामिल अभियुक्त रवि पुत्र श्री राम प्रसाद को चोरी किये गये शत-प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 को सीज किया गया।

 

*पूछताछ का विवरणः-*

 

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त पहले दुकानों की रैकी कर दुकानो को चिन्हित कर मौका देकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। अभियुक्त पूर्व में भी आपराधिक घटनाओ में जेल जा चुका है।

 

*अभियुक्त का विवरण*

 

रवि पुत्र श्री राम प्रसाद निवासी, फतेहपुर टांडा माजरीग्रांट, लालतप्पड कोतवाली डोईवाला देहरादून उम्र-27 वर्ष।

 

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*

 

01- मु0अ0स0- 296/2025 धारा- 305A/317(2) बीएनएस

02- मु0अ0स0 72/2024 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट

 

 

*बरामदगी का विवरण*

 

01- लैपटॉप HP कंपनी – 01

02- PC ZEBRONICS कम्पनी – 01

03- SAMSUNG मॉनिटर – 01

04- स्मार्ट वॉच S2000PROMAX -01

05- मोबाइल फोन VIVO – 01

06- मोबाइल फोन REALME -01

07- मोबाइल फोन SAMSUNG -01

08- मोबाइल फोन Karbonn – 01

09- EAR BUDS – 05

10- JBTEK FUSION -01

11- मोबाइल चार्जर – 02

12- SAMSUNG EAR PHONE -05

13- कम्पयूटर माऊस – 02

14- स्पीकर SONILEX – 01

15- LENOVO की-बोर्ड – 01

16- मो0सा0 स्पलेन्डर सं0 – UK07FG-2972 (घटना मे प्रयुक्त वाहन)

*(बरामद माल उपरोक्त की अनुमानित कीमत 2,00,000/- रूपये)*

*पुलिस टीम*

 

01- उ0नि0 विनय मित्तल (चौकी प्रभारी लालतप्पड)

02- हे0का0 विनोद कुमार

03- हे0का0 राजीव कुमार

You may have missed

Share