December 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की डालनवाला पुलिस के हाथ वाहन चेकिंग के दौरान लगी बड़ी सफलता, अम्बाला से चोरी की गई बाईक के साथ शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे !

 

*एसएसपी देहरादून के निर्देशन पर सम्पूर्ण जनपद में लगातार चलाया जा रहा है जिसके चलते आज डालनवाला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग टीमों द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान हाथीबड़कला क्षेत्र मैं न्यू कैंट रोड के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार पुलिस टीम को चेकिंग करते देखकर एकदम से मुड़कर भगाने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा करते हुए पकड़ लिया गया। पकड़े व्यक्ति से विस्तृत पूछताछ करने तथा मोटरसाइकिल के संबंध में जानकारी करने पर मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगी होना पाया गया। उक्त मोटरसाइकिल थाना बरारा अंबाला हरियाणा से चोरी होना पाया गया जिस संबंध में हरियाणा पुलिस से जानकारी करने पर उक्त मोटरसाइकिल के संबंध में थाना बरारा में अभियोग पंजीकृत होना प्रकाश में आया ।अभियुक्त को धारा 35/106 बीएनएसएस तथा धारा 317 (2), 318 (4) BNS में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना डालनवाला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

*नाम पता अभियुक्त*

==================

फिरोज पुत्र दिसोंधी निवासी चुनाभट्टा थाना रायपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष।

 

*अभियुक्त से बरामदगी का विवरण*

==================

1-एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस।

2- फर्जी नंबर प्लेट संख्या UP11CF2047 ।

 

*पुलिस टीम*

 

1 प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल कोतवाली डालनवाला देहरादून।

2 उ0नि0 सतबीर सिंह भंडारी चौकी प्रभारी हाथीबड़कला

3- कां0 सत्यम कुमार

4- कां0अनिल

You may have missed

Share