
वादिनी मनस्विनी मैथानी पुत्री श्री शशिभूषण मैथानी निवासी- सर्कुलर रोड, गणपति कुंज, डालनवाला, जनपद देहरादून ने थाना डालनवाला पर आकर प्रार्थना पत्र बाबत अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादिनी का मोबाइल फोन चोरी कर लाल रंग की स्कूटी से भाग जाने के संबंध में दिया गया,जिस पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु०अ०सं० 277/2023 धारा 379 IPC पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के अनावरण हेतु थाना डालनवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व देहरादून नगर क्षेत्र के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक किये गये व संदिग्धों से पूछताछ की गयी। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों के फलस्वरूप मोबाइल चोरी करने वाले अभियुक्त को चोरी किये गए मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त लाल रंग की स्कूटी एक्टिवा के साथ दिनांक 22.11.2023 को गुरुद्वारे वाली गली ओल्ड डालनवाला कट के पास से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
दानिश पुत्र आमिर हुसैन निवासी- 29/28 गुरुद्वारे वाली गली, ओल्ड डालनवाला, जनपद देहरादून, उम्र 32 वर्ष
*बरामदगी का विवरण*
1- एक मोबाइल फोन एप्पल कम्पनी का
2- घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी एक्टिवा सं0- UK07BS2965 रंग लाल
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 पंकज महिपाल, चौकी प्रभारी आराघर
2- उ0नि0 ना0पु0 सुरेन्द्र सिंह राणा
3- हे0का0 किरन, एसओजी देहरादून (टैक्निकल टीम)
4- कानि0 917 ना0पु0 विजय सिंह
5- का0 883 ना0पु0 आदित्य राठी
6- का0 410 ना0पु0 बृजमोहन

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन