वादिनी मनस्विनी मैथानी पुत्री श्री शशिभूषण मैथानी निवासी- सर्कुलर रोड, गणपति कुंज, डालनवाला, जनपद देहरादून ने थाना डालनवाला पर आकर प्रार्थना पत्र बाबत अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादिनी का मोबाइल फोन चोरी कर लाल रंग की स्कूटी से भाग जाने के संबंध में दिया गया,जिस पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु०अ०सं० 277/2023 धारा 379 IPC पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के अनावरण हेतु थाना डालनवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व देहरादून नगर क्षेत्र के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक किये गये व संदिग्धों से पूछताछ की गयी। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों के फलस्वरूप मोबाइल चोरी करने वाले अभियुक्त को चोरी किये गए मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त लाल रंग की स्कूटी एक्टिवा के साथ दिनांक 22.11.2023 को गुरुद्वारे वाली गली ओल्ड डालनवाला कट के पास से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
दानिश पुत्र आमिर हुसैन निवासी- 29/28 गुरुद्वारे वाली गली, ओल्ड डालनवाला, जनपद देहरादून, उम्र 32 वर्ष
*बरामदगी का विवरण*
1- एक मोबाइल फोन एप्पल कम्पनी का
2- घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी एक्टिवा सं0- UK07BS2965 रंग लाल
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 पंकज महिपाल, चौकी प्रभारी आराघर
2- उ0नि0 ना0पु0 सुरेन्द्र सिंह राणा
3- हे0का0 किरन, एसओजी देहरादून (टैक्निकल टीम)
4- कानि0 917 ना0पु0 विजय सिंह
5- का0 883 ना0पु0 आदित्य राठी
6- का0 410 ना0पु0 बृजमोहन
More Stories
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रदेश के चार जनपदों में स्कूलों की छुट्टी घोषित, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल आज रहेंगे बंद
उत्तराखण्ड में भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश जारी
पति अपनी पत्नी पर बात-बात में तान देता था बंदूक, डीएम ने किया लाइसेन्स निलंबित, शस्त्र भी ज़ब्त