अगर आप नये साल की पूर्व संध्या या फिर नये साल का जश्न मनाने देहरादून के FRI मे जाने का मन बना रहे है तो आपके लिए एक बुरी खबर है भारतीय वन अनुसंधान के डायरेक्टर ने FRI परिसर को आने वाली 15 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है कारण है वन अनुसंधान परिसर मे गुलदार और असके परिवार की धमक जी हा पिछले कुछ दिने से वन अनुसंधान परिसर मे गुलदार अपने बच्चो के साथ चहलकदमी करता देखा गया है डायरेक्टर का कहना है कि ये फैसला पर्यटको की सुरक्षा को लेकर लिया गया है फिलहाल वन विभाग मे गुलदार और उसके बच्चो को पकडने के लिए परिसर मे दो जगह पिंजरे लगा दिये है वन विभाग के अधिकारीयो का कहना है कि बच्चो के साथ गुलदार ज्यादा खतरनाक साबित होता है अतः FRI प्रबंधन के द्वारा लिया गया यह फैसला उचित है।
More Stories
धर्मान्तरण प्रकरण में दून पुलिस ने अभियुक्तों के आंतकी मॉड्यूल का किया पर्दाफाश, वर्तमान में सेंट्रल जेल रांची में निरूद्ध है अभियुक्त अयान, जल्द ही वांरट बी पर लाया जायेगा दून !
जिले में मूसलाधार बारिश, ग्राउंड जीरो पर डीएम, प्रातःकाल से ही सड़कों पर स्थिति का लिया जायजा,कंट्रोल रूम पहुंचकर डीएम ने बारिश से उपजे हालातों की ली जानकारी,अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहने, प्रभावितों को त्वरित राहत पहुंचाने के दिए निर्देश !
भारी बारिश के चलते पानी पानी हुईं राजधानी,लगातार बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर, किसी भी स्तिथि से निबटने के लिए पुलिस और एसडीआरएफ को रखा हाई अलर्ट मोड़ पर – अजय सिंह एसएसपी देहरादून !