August 11, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दर्शको के लिए 15 जनवरी तक रहेगा FRI देहरादून बंद, पर्यटको की सुरक्षा के लिए लिया प्रबंधन ने फैसला,आखिर क्या है वो खतरा देखे आप ।

अगर आप नये साल की पूर्व संध्या या फिर नये साल का जश्न मनाने देहरादून के FRI मे जाने का मन बना रहे है तो आपके लिए एक बुरी खबर है भारतीय वन अनुसंधान के डायरेक्टर ने FRI परिसर को आने वाली 15 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है कारण है वन अनुसंधान परिसर मे गुलदार और असके परिवार की धमक जी हा पिछले कुछ दिने से वन अनुसंधान परिसर मे गुलदार अपने बच्चो के साथ चहलकदमी करता देखा गया है डायरेक्टर का कहना है कि ये फैसला पर्यटको की सुरक्षा को लेकर लिया गया है फिलहाल वन विभाग मे गुलदार और उसके बच्चो को पकडने के लिए परिसर मे दो जगह पिंजरे लगा दिये है वन विभाग के अधिकारीयो का कहना है कि बच्चो के साथ गुलदार ज्यादा खतरनाक साबित होता है अतः FRI प्रबंधन के द्वारा लिया गया यह फैसला उचित है।

You may have missed

Share